21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाविमो वार्ड तक संगठन को मजबूत करेगा, रणनीति बनी

रांची : झाविमो राजधानी में संगठन को मजबूत करेगा़ पांच दिसंबर तक वार्ड स्तर पर संगठन को खड़ा कर लिया जायेगा़ आगामी लोक सभा, विधानसभा व निगम चुनाव के मद्देनजर सभी 13 मंडल व 55 वार्डों में सांगठनिक मजबूती और विस्तार को लेकर रविवार को महानगर की विस्तारित कमेटी की बैठक हुई़ इसमें संगठन को […]

रांची : झाविमो राजधानी में संगठन को मजबूत करेगा़ पांच दिसंबर तक वार्ड स्तर पर संगठन को खड़ा कर लिया जायेगा़ आगामी लोक सभा, विधानसभा व निगम चुनाव के मद्देनजर सभी 13 मंडल व 55 वार्डों में सांगठनिक मजबूती और विस्तार को लेकर रविवार को महानगर की विस्तारित कमेटी की बैठक हुई़ इसमें संगठन को दुरुस्त करने से लेकर आंदोलन की रणनीति बनी़ तय किया गया कि दिसंबर महीने के दूसरे सप्ताह में पांच हजार सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन किया जायेगा़ बैठक में पार्टी महासचिव बंधु तिर्की और सचिव व प्रभारी राजीव रंजन मिश्रा मौजूद थे़.
श्री तिर्की ने कहा जनता की लड़ाई झाविमो ही लड़ सकता है़ आज राज्य में झाविमो मुख्य विपक्ष की भूमिका में है़ कार्यकर्ता 2019 के चुनाव के लिए अभी से ही कमर कस कर तैयार रहे़ं उन्होंने कहा की कार्यकर्ता घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों को बतायें और लोगों को जोड़ें. रघवुर सरकार सिर्फ बैनर-पोस्टर पर चल रही है़.

यहां के नौजवानों और छात्रों का हक सरकार मार रही है़ श्री मिश्रा ने कहा कि झाविमो, कार्यकर्ताओं के दम पर 2019 में फतह हासिल करेगी़ राजधानी में समस्याओं का अंबार है़ यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है़ मुख्यमंत्री को यातायात व्यवस्था संभालने के लिए सड़क पर उतरना पड़ रहा़ उन्होंने कहा कि आने वाले 48 घंटे में राजधानी की यातायात व्यवस्था में सुधार नहीं हुई तो झाविमो 28 नवंबर को सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगा.

महानगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, महासचिव जितेंद्र वर्मा, झाविमो नेता केके पोद्दार, सचिव सरोज सिंह, रिंकी झा, उत्तम यादव, जितेंद्र कुमार, प्रभु दयाल बड़ाइक, जीवेश सोलंकी, आदित्य मोनू, मुजीब कुरैसी, शिवा कच्छप, नजीबुल्लाह खान, कुणाल कुमार,शिव संकर साहू, नदीम इकबाल, विनीता मुंडा, रूप चन्द केवट ने विचार रखे़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें