23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक पर सीएम के निर्देश के बाद हर व्यक्ति रो रहा : झामुमो

रांची: झामुमो ने रांची में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास के आदेश को लेकर चुटकी ली है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर की गयी नयी व्यवस्था पर कहा है कि रांची के मुख्य मार्ग को जलेबी की तरह सीधा और सुगम बना दिया गया है. झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि विगत […]

रांची: झामुमो ने रांची में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास के आदेश को लेकर चुटकी ली है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर की गयी नयी व्यवस्था पर कहा है कि रांची के मुख्य मार्ग को जलेबी की तरह सीधा और सुगम बना दिया गया है. झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि विगत दस दिनों में राज्यपाल को अपने काफिले के साथ एक दिन जाम का सामना करना पड़ा और मुख्यमंत्री को तीन दिन जाम का सामना करना पड़ा. इसके बाद मुख्यमंत्री ने ट्रैफिक व्यवस्था को खुद नियंत्रित करने के उद्देश्य से जो निर्देश दिये, उससे सड़क पर चलने वाला हर व्यक्ति अपनी किस्मत को रो रहा है. झामुमो मुख्यमंत्री को यह सलाह देता है कि कृपया वे रांची महानगर के लोगों को उनकी नियति पर छोड़ दें.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हो रहा उल्लंघन : झामुमो नेता ने कहा है कि महानगर में बढ़ती आबादी, वाहनों की संख्या, सड़कों की आधारभूत संरचना के अव्यावहारिक विस्तार एवं प्रशासनिक लचर व्यवस्था रांची के लिए अभिशाप है. यह और विकराल रूप लेता जा रहा है.
व्यापारिक प्रतिष्ठानों द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय के स्पष्ट निर्देश का खुला उल्लंघन करते हुए लगातार व्यावसायिक वाहनों का विक्रय करने की एक होड़ सी लग गयी है. परिवहन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं यातायात विभाग में पदस्थापित पुलिस अधीक्षक से लेकर सामान्य आरक्षी तक का अपर्याप्त प्रशिक्षण महानगर के जाम के मुख्य कारण हैं.

30 मीटर दूर जाने के लिए चलना पड़ रहा छह किलोमीटर : वर्तमान ट्रैफिक व्यवस्था का उदाहरण है कि जिनको भी सहजानंद चौक से मात्र 30 मीटर की दूरी पर स्थित निगम पार्क जाना हो, उन्हें सहजानंद चौक से रातू रोड चौक होते हुए 6 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है. हरमू रोड रांची महानगर के दक्षिण से उत्तर एवं पूर्व को जोड़ने वाली प्रमुख मार्ग है, जिसमें विभिन्न सरकारी-गैर सरकारी संस्थान अवस्थित हैं, वह संपूर्ण रूप से अव्यवस्थित एवं अनियंत्रित हो गयी है. उसी प्रकार पूर्वी छोर से करमटोली चौक, कचहरी चौक, अल्बर्ट एक्का चौक, कांटाटोली, बहूबाजार चौक और बिरसा चौक होकर गुजरने वाली पश्चिम दिशा की ओर जाने वाले लोग हतप्रभ एवं बेबश गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें