रांची : निशानेबाज तारा शाहदेव के जबरन धर्मांंतरण अौर प्रताड़ित करने के मामले में आरोपी रंजीत सिंह कोहली को गुरुवार को एसडीजेएम एमके शर्मा की अदालत में पेश किया गया.
यह पेशी सीबीआइ कांड संख्या आरसी 09/15 मामले में हुई. आज रंजीत कोहली, जेल में न्यायिक हिरासत में उसकी मां कौशल रानी अौर हाईकोर्ट के पूर्व रजिस्ट्रार मुश्ताक अहमद को पुलिस पेपर सौंपे गये. इधर, अब इस मामले की सुनवाई दूसरे कोर्ट में स्थानांतरित की जायेगी.