18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विश्वविद्यालय के 74 सेवानिवृत्त शिक्षक व कर्मचारियों को मिला लाभ

रांची : रांची विवि के 74 सेवानिवृत्त शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को गुरुवार को सेवानिवृत्ति का लाभ प्रदान किया गया. सेवानिवृत्ति लाभ के तहत पांच करोड़ 52 लाख आठ हजार 167 रुपये का चेक निर्गत किया गया. मौक पर प्रतिकुलपति डॉ कामिनी कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्ति के तत्काल बाद सेवानिवृत्ति लाभ प्रदान किया जाये. […]

रांची : रांची विवि के 74 सेवानिवृत्त शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को गुरुवार को सेवानिवृत्ति का लाभ प्रदान किया गया. सेवानिवृत्ति लाभ के तहत पांच करोड़ 52 लाख आठ हजार 167 रुपये का चेक निर्गत किया गया. मौक पर प्रतिकुलपति डॉ कामिनी कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्ति के तत्काल बाद सेवानिवृत्ति लाभ प्रदान किया जाये. पेंशन के भुगतान में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस पर विवि हमेशा संवेदनशील रहेगा.
इस अवसर पर वित्त परामर्शी सुविमल मुखोपाध्याय ने कहा कि झारखंड सरकार एवं विवि पेंशन भुगतान को सुगम बनाना चाहते हैं. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि सेवानिवृत्ति के पूर्व ही पेंशन प्रपत्र यदि विवि के पास जमा कर दिया जाये, तो हम शीघ्र भुगतान कर सकेंगे.
इस अवसर पर डॉ रंजीत सिंह, डॉ केपी मिश्रा, डॉ रघुनाथ यादव, डॉ दिवाकर त्रिपाठी, डॉ सुभाष प्रसाद, बसंत कच्छप समेत अन्य लोगों को चेक प्रदान किया गया. जो उपस्थित न हो सके, उनका चेक उन्हें बाद में प्रदान कर दिया जायेगा. मौके पर कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी, वित्त पदाधिकारी केके वर्मा व पीके झा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें