रांची : गणेश प्रसाद जालान मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से 35 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंध गये. रविवार को बारात सुबह 8 बजे तुपुदाना चौक से ढोल नगाड़ा, नृत्य के साथ ब्रिजफोर्ड विद्यालय के प्रांगण पहुंची. बारात में शामिल लोगों ने भगवान गणेश और स्व. गणेश प्रसाद जालान की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. इसके बाद सभी जोड़ों के जयमाला का कार्यक्रम हुआ. सभी जोड़े अपने पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार वैवाहिक बंधन में बंधे.
Advertisement
गणेश प्रसाद जालान मेमोरियल ट्रस्ट ने करायी 35 जोड़ों की सामूहिक शादी, ब्रिजफोर्ड स्कूल में हुआ कार्यक्रम
रांची : गणेश प्रसाद जालान मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से 35 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंध गये. रविवार को बारात सुबह 8 बजे तुपुदाना चौक से ढोल नगाड़ा, नृत्य के साथ ब्रिजफोर्ड विद्यालय के प्रांगण पहुंची. बारात में शामिल लोगों ने भगवान गणेश और स्व. गणेश प्रसाद जालान की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. इसके […]
सामूहिक शादी में आठ जिलों (दुमका, पाकुड़, लोहरदगा, खूंटी, रांची, गुमला, पलामू और पश्चिमी सिंहभूम) से जोड़ों को चुना गया था. संस्था ने उन 35 जोड़ों को चुना, जो ज्यादा जरूरतमंद थे. इस समारोह में लगभग 1500 लोग शामिल हुए जिनमें 700 लोग बाराती और शराती के तरफ से बाकी संस्था के लोग और समाज के अलग- अलग वर्गो से लोग शामिल थे.
गणेश प्रसाद जालान मेमोरियल ट्रस्ट ने तुपुदाना में ब्रिजफोर्ड स्कूल की शुरुआत 2001 में की थी. सामूहिक विवाह के लिए सभी जोड़ों के परिवार के लोगों के रहने-खाने की व्यवस्था इसी स्कूल में की गयी थी. शादी के लिए जोड़ों को मिक्सी, आयरन सहित घरेलू इस्तेमाल के जरूरी सामान ट्रस्ट की ओर से मुहैया कराये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement