21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल कॉलेज बनाये छोटानागपुर डायसिस, सिनोड साथ देगा : मोडरेटर

रांची: चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया (सीएनआई) के मोडरेटर डॉ पीसी सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण में सीएनआई सिनोड छोटानागपुर डायसिस को सहयोग देगा़ उन्होंने कहा कि परमेश्वर की योजनाएं हमारे लाभ के लिए होती है़ं यीशु के नाम पर आगे बढ़ते रहे़ं वे रविवार को संत पाॅल कैथेड्रल बहू बाजार में आयोजित […]

रांची: चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया (सीएनआई) के मोडरेटर डॉ पीसी सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण में सीएनआई सिनोड छोटानागपुर डायसिस को सहयोग देगा़ उन्होंने कहा कि परमेश्वर की योजनाएं हमारे लाभ के लिए होती है़ं यीशु के नाम पर आगे बढ़ते रहे़ं वे रविवार को संत पाॅल कैथेड्रल बहू बाजार में आयोजित आनंद मेला सह सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.


सिनोड के महासचिव ऑल्विन मसीह ने कहा कि चर्च को अशिक्षित, बीमारियों के शिकार और जरूरतमंदों की मदद के लिए और भी बहुत कुछ करने की जरूरत है़ बिशप बीबी बास्के ने कहा कि यह मेला विशेष है. क्योंकि इसमें सिनोड कार्यकारिणी के महत्वपूर्ण लोग शामिल हुए़ इस मौके पर सिनोड के कोषाध्यक्ष प्रो जयंत अग्रवाल, जबलपुर डायसिस के बिशप पीबी प्रभुदास दुपारे व सिनोड एक्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य सुरेश जेकब ने भी विचार रखे़.
मेले में 90 से अधिक स्टॉल लगाये गये
मेले में 90 से अधिक स्टॉल लगाये गये, जिसमें धार्मिक पुस्तकें, डेकोरेशन आइटम्स, लिट्टी-चोखा, छिलका रोटी, डुंबू, अरसा, नूडल्स, केक, पेस्ट्री, सूप, बर्गर आदि से लेकर रिंग गेम, निशानेबाजी सहित कई गेम्स के स्टॉल शामिल थे़. मौके पर बिशप वेस्टकॉट ग्रुप ऑफ स्कूल, एसपीजी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, संत मिखाइल नेत्रहीन विद्यालय, संत बरनाबास स्कूल ऑफ नर्सिंग, संत मार्ग्रेट, डीसीवाइएम, इंग्लिश सर्विस संडे स्कूल, संत पाॅल कॉलेज व सामलौंग मंडली के कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये़ कार्यक्रम का संचालन राजकुमार नागवंशी ने किया़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें