इससे सेल के बाजार में अग्रणी स्थिति में अौर मजबूती मिलेगी और यह निकट भविष्य में कंपनी के कायापलट के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा. सेल अपने प्रोडक्ट बास्केट में कई नए और खास ब्रांडों को शामिल करने वाली है.
सेल का उद्देश्य घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार के मानकों के अनुरूप अपने पोर्टफोलियो में दोनों बाजारों को शामिल करना है. वहीं सेल अपने उत्पाद को विदेशों में भी भेज रहा है . बैठक में निदेशक तकनीक रमन, निदेशक वाणिज्यिक सोमा मंडल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे .