रांचीः राज्य महिला आयोग में मंगलवार को 15 मामलों की सुनवाई हुई. इसमें से छह मामलों का निष्पादन किया गया. 10 मामलों में दोनों पक्ष उपस्थित हुए. वहीं 15 मामलों में एक ही पक्ष के लोग पहुंचे. सभी मामले रांची जिले के थे. यौन शोषण, घरेलू शोषण, पति-पत्नी के झगड़े से जुड़े मामले थे. सुनवाई महिला आयोग की अध्यक्ष डा महुआ माजी, सदस्य किरण कुमारी व शबनम परवीन ने संयुक्त रूप से की.
पति को देना होगा खर्च: रांची जिले से जुड़े एक मामले में पत्नी ने पति पर आरोप लगाया है कि वह खर्च नहीं देता है. उसके साथ मारपीट भी करता है. आयोग ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आदेश दिया कि वह अपनी पत्नी को ठीक से रखे और खर्च दे. इसके लिए एक माह का समय दिया है.
अपनाना होगा प्रेमिका को: रांची की एक युवती ने अपने प्रेमी पर आरोप लगाया कि वह उसका यौन शोषण करता रहा. अब अपनाने से मुकर रहा है. सुनवाई के दौरान लड़का ने कहा कि वह उस लड़की को नहीं जानता है. लड़की ने आयोग से विनती की है कि लड़का उसे अपना ले. आयोग मामले की तह तक जाने के लिए अगली तिथि तय की है.