21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3325.15 करोड़ की परिसंपत्ति वितरण की शुरुआत

रांची : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्थापना दिवस समारोह में 3325.15 करोड़ रुपये परिसंपत्ति वितरण योजना की शुरुआत की. उन्होंने योजनाओं के एक-एक लाभुकों को सांकेतिक रूप से स्कीम का लाभ दिया. योजनाओं का लाभ करीब सात लाख लाभुकों को होना है. इस मौके पर 1175 लोगों को नियुक्ति पत्र देने की शुरुआत की गयी. […]

रांची : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्थापना दिवस समारोह में 3325.15 करोड़ रुपये परिसंपत्ति वितरण योजना की शुरुआत की. उन्होंने योजनाओं के एक-एक लाभुकों को सांकेतिक रूप से स्कीम का लाभ दिया. योजनाओं का लाभ करीब सात लाख लाभुकों को होना है. इस मौके पर 1175 लोगों को नियुक्ति पत्र देने की शुरुआत की गयी. राष्ट्रपति ने सांकेतिक रूप से एक-एक लोगों को नियुक्ति पत्र दिया. इसमें विभिन्न कॉलेजों में 24 प्राचार्य, 516 आयुष चिकित्सक, 362 प्लस टू विद्यालयों के शिक्षकों के साथ-साथ 10 नवनियुक्त आरक्षी भी शामिल हैं.
योजनाओं की परिसंपत्ति का वितरण
स्कीम लाभुक
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 30,8858
मुद्रा योजना 1,26,809
मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण 1,25,000
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) 51,000
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 24,936
सखी मंडल को ऋण वितरण 35,000
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 29,019
मानकी, मुंडा, ग्राम प्रधान व शिक्षकों को टैब 7711
बीपीएल महिला को अनुदान में गाय 254
झलकियां
स्थापना दिवस कार्यक्रम में महिला व युवतियों की दिखी अच्छी भीड़
कार्यक्रम स्थल के बाहर जगह-जगह बड़े स्क्रीन पर हो रहा था लाइव प्रसारण
पंडाल में जाने से वंचित लोगों व महिलाओं ने एलइडी पर देखा पूरा कार्यक्रम
पिकनिक जैसा दिखा उत्साह, खाद्य पदार्थ के स्टॉल पर रही भीड़
चप्पे-चप्पे पर था सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम, महिला सुरक्षाकर्मी भी थीं तैनात
जिन्हें सांकेतिक रूप से परिसंपत्ति या नियुक्ति पत्र मिले
स्कीम लाभुक स्थान
टैब (मानकी) दलपत देवगम गुमड़ा, चाईबासा
टैब (मुंडा) गोविंद पूर्ति करलाजोरी, चाईबासा
टैब (ग्राम प्रधान) जियामुनी चौड़े जमुना देवघर
टैब (शिक्षिका) नीलाक्षी वाजपेयी रातू रोड
नियुक्ति पत्र (कॉलेज प्राचार्य) इरकान जॉन खलखो नीलांबर-पितांबर
नियुक्ति पत्र (आयुष डॉक्टर) डॉ उरोज जरीन रांची
नियुक्ति पत्र (प्लस टू अध्यापक) आशीष कुमार रवि रांची
नियुक्ति पत्र (आरक्षी) नीलम देवी गिरिडीह
उज्ज्वला योजना पूनम एक्का सिंदरौल नामकुम
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रामेश्वर उरांव कुम्बाटोली, रातू
मृदा स्वास्थ्य कार्ड कुलेश्वर महतो बगदा उरगुटू, कांके
दुधारू गाय हीरा उराइन चिनारो, पुरियो, इटकी रांची
मुद्रा लोन मुन्नी सोरेन रांची
सखी मंडल को क्रेडिट लिंकेज के तहत राशि नीलम देवी जाजपुर, नगड़ी
लैपटॉप गुलशन लोहार मनोहरपुर, चाईबासा
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) बैधनाथ महली बाढ़ु, कांके
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहर) पिंकी मिंज हरमू वार्ड नंबर-29

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें