सोनाहातू प्रखंड में हाथियों का उत्पात जारी
सोनाहातू : प्रखंड के पापरीदा गांव में 20 अप्रैल की रात हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने धनेश्वर महतो और मथुर महतो के पांच एकड़ में तैयार खीरा, नेनुवा व कद्दू की फसल को रौंद दिया है. जानकारी के अनुसार झुंड में 14 हाथी हैं, जो पापरीदा गांव के समीप स्थित जंगल में डेरा डाले हुए हैं. वहीं हाथियों का दूसरा झुंड जिलिंगसेरेग और कोकाडीह गांव के बीच जंगल तथा तीसरा झुंड राहे प्रखंड के कापीडीह के समीप स्थित डुगली जंगल में जमा हुआ है.
सोनाहातू प्रखंड का पूर्वी क्षेत्र तथा राहे प्रखंड के दर्जनों गांव हाथियों से प्रभावित हैं. हाथी रोजाना गांवों में उत्पात मचा रहे हैं. ग्रामीणों की शिकायत है कि सूचना दिये जाने के बावजूद वन विभाग के अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे. वन समिति को केरोसिन, पटाखा आदि उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. भयभीत ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं.