उलिहातू में केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव, केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण िगलुवा व पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा पदयात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. अगले दिन 15 नवंबर की सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री रघुवर दास व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा पदयात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं का स्वागत करेंगे. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राम कुमार पाहन ने बताया कि यह अभियान अगले एक माह तक चलेगा. मोर्चा के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को सरकार की उपलब्धियां बतायेंगे.
साथ ही यह भी बताया जायेगा कि सरकार की ओर से जनजातीय समुदाय के लिए कौन-कौन सी योजनाएं चलायी जा रही है, जिसका वे लाभ उठा सकते हैं. कार्यकर्ता पारंपरिक वेशभूषा में वाद्य यंत्रों के साथ शामिल होंगे. कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रभारी भी नियुक्त कर दिये गये हैं.