18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

400 रुपये के सालाना खर्च पर डायबिटीज की माॅनिटरिंग करेगी हेल्थ डायबिटीक संस्था

रांची : हेल्थ डायबिटीज संस्था 400 रुपये के सालाना खर्च पर डायबिटीज के मरीजों की मॉनिटरिंग करेगी. निर्धारित शुल्क देने के बाद पंजीकृत मरीज के शुगर (फास्टिंग व पीपी), ब्लड प्रेशर, रूटीन यूरिन, पल्स, बीएमआइ और आंखों एवं पैर के नसों की जांच की जायेगी. यह जानकारी रविवार को करमटोली चौक स्थित आइएमए भवन में […]

रांची : हेल्थ डायबिटीज संस्था 400 रुपये के सालाना खर्च पर डायबिटीज के मरीजों की मॉनिटरिंग करेगी. निर्धारित शुल्क देने के बाद पंजीकृत मरीज के शुगर (फास्टिंग व पीपी), ब्लड प्रेशर, रूटीन यूरिन, पल्स, बीएमआइ और आंखों एवं पैर के नसों की जांच की जायेगी. यह जानकारी रविवार को करमटोली चौक स्थित आइएमए भवन में डॉ रंजीत कुमार ने पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि एक मरीज को यह सुविधा साल में चार बार दी जायेगी. यानी हर तीन माह पर संस्था के मेडिकल वर्कर आपके घर जायेंगे और रूटीन जांच करेंगे. मरीज के सारी रिपोर्ट संस्था की वेबसाइट पर दर्ज होगी. डाटाबेस तैयार किया जायेगा. इंटरनेट या मोबाइल एप पर मरीज की रिपोर्ट कहीं भी देखी जा सकेगी.
एक मोबाइल मेडिकल यूनिट भी चलायेगी संस्था : उन्होंने कहा कि डायबिटीज की रोकथाम के लिए यह नयी शुरुआत है. संस्था की एक मोबाइल मेडिकल यूनिट भी होगा, जिसमें एक्स-रे, खून जांच आदि की व्यवस्था होगी. इस संस्था से राज्य के कई डॉक्टर जुड़े हैं. कार्यक्रम में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ एसएन यादव ने कहा कि संस्था द्वारा यह अच्छी शुरुआत की गयी है. डायबिटीज सभी बीमारियों की जड़ है, इसमें आंख, किडनी एवं ब्रेन तक प्रभावित होता है.
डायबिटीज के मामले में हम 20 साल पीछे हैं
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक ने बताया कि डायबिटीज के मामले में हम 20 साल पीछे हैं. हमारे पास बीमारी की जटिलता के बाद लोग आते हैं. अगर वह जागरूक होंगे, तो गंभीर बीमारियों की चपेट में आने से बचा जा सकता है. यह बताया गया कि इसके शुरुआत की कल्पना मेडिकल छात्र अमन ने की है, जिसमें उनके आठ दोस्त सहयोग कर रहे हैं. मौके पर डॉ टीपी वर्णवाल, डॉ मीनाक्षी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
विश्व डायबिटीज डे पर रैली के साथ होगी शुरुआत
विश्व डायबिटीज दिवस पर 14 नवंबर को इसकी शुरुआत की जायेगी. इस अवसर पर जागरूकता रैली निकाली जायेगी, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी शामिल होंगे. रैली सुबह सात बजे मेन रोड स्थित सैनिक मार्केट से प्रारंभ होगी, जो अलबर्ट चौक पर जाकर समाप्त होगी. अलबर्ट एक्का चौक पर जांच शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें शुगर और ब्लड प्रेशर आदि की जांच की जाएगी.

शारीरिक मेहनत नहीं कर रही हैं महिलाएं हो रही हैं तेजी से डायबिटीज की शिकार
डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉ विनय कुमार ढांढनिया ने बताया कि महिलाएं तेजी से डायबिटीज की शिकार हो रही हैं. कम उम्र में डायबिटीज की मूल वजह शारीरिक मेहनत कम करना है. महिलाएं पुरुषों की बराबरी करने लगी हैं, इसलिए बीमारी भी बढ़ गयी है. उनका खानपान व लाइफ स्टाइल बिल्कुल बिगड़ गया है. जागरूकता के अभाव में वह देर से डॉक्टर के पास पहुंचती हैं. डॉ ढांढनिया रविवार को मोरहाबादी मैदान स्थित होटल पार्क प्राइम में विश्व डायबिटीज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि महिलाओं में तेजी से बढ़ते डायबिटीज के कारण डब्लूएचओ ने इस वर्ष का थीम वुमन एंड डायबिटीज रखा है. डायबिटीज की एक वजह देर से शादी करनी है. आजकल महिलाएं 30 के बाद शादी कर रही हैं, जबकि उनकी शादी 25 से 27 वर्ष तक हो जानी चाहिए. 30 वर्ष तक पहला बच्चा हो जाना चाहिए. गर्भ की अवस्था में डायबिटीज होने का खतरा रहता है, लेकिन जागरूकता रहे तो इसको कम किया जा सकता है. गर्भ की अवस्था में 30 फीसदी प्री डायबिटीक होती है, 30 फीसदी डायबिटीक हो जाती है. जागरूक रहेंगे, तो डायबिटीक होनेवाले की संख्या को कम किया जा सकता है. पीसीओडी में डायबिटीज का खतरा रहता है, लेकिन सही समय पर इलाज शुरू हो जाने से इसका खतरा कम हो सकता है. लड़कियाें के अभिभावक शादी में समस्या की बात सोच कर समय पर इलाज कराने नहीं जाते हैं, लेकिन यह गलत है. इससे बांझपन की संभावना बन जाती है.

शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में डायबिटीज की संख्या बढ़ी
डॉ ढांढनिया ने बताया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में डायबिटीज की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है. देश में 13 से 20 फीसदी डायबिटीज शहरी क्षेत्र में है, जबकि आठ फीसदी ग्रामीण क्षेत्र में है. राज्य के शहरी क्षेत्र में करीब 13 से 15 फीसदी व ग्रामीण क्षेत्र में पांच फीसदी के हिसाब से डायबिटीज की चपेट में आनेवाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें