18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम आवास योजना: प्रखंडों में गृहप्रवेश कार्यक्रम, चान्हो में 390 लोगों ने किया गृह प्रवेश

चान्हो: पिपराटोली खेल मैदान में शनिवार को प्रखंडस्तरीय गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के 390 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया. मुख्य रूप से उपस्थित विधायक गंगोत्री कुजूर ने प्रधानमंत्री आवास योजना को पूर्ण कराने में अहम भूमिका निभाने वाले मुखिया, जनसेवक, पंचायत सेवक व स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र […]

चान्हो: पिपराटोली खेल मैदान में शनिवार को प्रखंडस्तरीय गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के 390 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया. मुख्य रूप से उपस्थित विधायक गंगोत्री कुजूर ने प्रधानमंत्री आवास योजना को पूर्ण कराने में अहम भूमिका निभाने वाले मुखिया, जनसेवक, पंचायत सेवक व स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया.

कहा कि पहले एक इंदिरा आवास के निर्माण में वर्षों लग जाते थे. लेकिन सरकार के सबका साथ सबका विकास के तहत किये जा रहे प्रयास से अब यह कार्य तीन महीने में धरातल पर दिख रहा है. मौके पर बीडीओ प्रवीण कुमार, सांसद प्रतिनिधि दीनानाथ मिश्रा, जिला बीस सूत्री सदस्य सफीक अंसारी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सतीश कुमार, सोनी तबस्सुम, ओबीसी मोर्चा मंत्री कृष्ण मोहन कुमार, जिप सदस्य हेमलता उरांव, बबीता देवी, अजीत सिंह, बीपीओ मो इम्तियाज सहित अन्य मौजूद थे.

बेड़ो. दिघिया, ईटा व जरिया पंचायत में चार लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया. मौके पर बीडीओ, बीस सूत्री अध्यक्ष राजीव रंजन अधिकारी, प्रमुख महतो भगत, जिप सदस्य मनोज लकड़ा, नकुल राम महथा, बीपीओ, मुखिया, पंसस, जनसेवक, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें