21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू व मोरम लदे वाहन जब्त, चालक गिरफ्तार

जिला सहायक खनन पदाधिकारी ने पकड़ा पिस्कानगड़ी : रांची जिला सहायक खनन पदाधिकारी योगेंद्र बड़ाइक ने रांची-गुमला पथ पर जांच के क्रम में अवैध बालू लदे हाइवा व मोरम लदे डंपर को पकड़ कर नगड़ी थाना के सुपुर्द किया. इस संबंध में धारा 379 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दोनों वाहन के चालक […]

जिला सहायक खनन पदाधिकारी ने पकड़ा
पिस्कानगड़ी : रांची जिला सहायक खनन पदाधिकारी योगेंद्र बड़ाइक ने रांची-गुमला पथ पर जांच के क्रम में अवैध बालू लदे हाइवा व मोरम लदे डंपर को पकड़ कर नगड़ी थाना के सुपुर्द किया. इस संबंध में धारा 379 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दोनों वाहन के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि हाइवा (टीएन87ए-1313) पर 500 घनफीट अवैध बालू तथा डंपर (जेएच05एसी-2883) पर 300 घन फीट मोरम लदा था.
दोनों वाहनों के चालक से खनिज परिवहन चालान मांगने पर चालान प्रस्तुत नहीं किया गया. दोनों अपने गाड़ी का कागजात व ड्राइविंग लाइसेंस भी प्रस्तुत नहीं कर सके. हाइवा चालक रवि लोहरा ने बताया कि गाड़ी गुमला जिला अंतर्गत सिसई के मधुसूदन कुमार की है.
वह सिसई के जिंदा नदी से बालू रांची ले जा रहा था. वहीं डंपर चालक रेयाज अंसारी ने बताया कि डंपर नगड़ी के मंगरा महतो का है. उस पर खूंटा से नगड़ी मोरम ला रहा था. खनन पदाधिकारी ने मोरम के अवैध खनन क्षेत्र की भी जांच की. पाया कि खूंटा, पिस्का, बंधेया व मेलाटिकरा क्षेत्र से बड़े पैमाने पर मोरम का खनन कर बाहर भेजा गया है.
जांच में पता चला कि नगड़ी के सद्दाम, मछेंद्र आदि लोगों द्वारा मोरम का अवैध खनन कर बाहर भेजा जा रहा है. इस कार्य में हाइवा एनएल03ए-5899, जेएच18सी-0915,जेएच01सी-6674,जेएच01जेड-0914, जेएच01सी-7767 का प्रयोग किया जाता है. जांच के क्रम में यह भी पता चला कि नगड़ी थाना अंतर्गत मौजा नगड़ी एवं नारो मौजा में बालू का अवैध स्टॉक किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें