रांची/लातेहार: केंद्रीय गृह मंत्रालय में नक्सल मामलों के वरीय सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार ने कहा कि नक्सलवाद के खात्मे में सुरक्षा बलों को आमलोगों का सहयोग बहुत जरूरी है. इन्हीं के दम पर ही आज नक्सलवाद खत्म होने की कगार पर है. वे गुरुवार को लातेहार जिला स्थित छिपादोहर थाना क्षेत्र के करमडीह में नक्सलियों के खिलाफ बूढ़ा पहाड़ पर चल रहे अभियान का जायजा लेने और अभियान में लगे सुरक्षा बल का हौसला बढ़ाने पहुंचे थे.
श्री कुमार ने नक्सल प्रभावित लात पंचायत के लोगों से मुलाकात कर उनकी बातें सुनी और पंचायत के विकास के संबंध में चर्चा की. साथ ही उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों के बीच खस्सी और बच्चों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया. साथ ही इस नक्सल प्रभावित पंचायत के विकास के लिए हर संभव मदद सरकार द्वारा भिजवाने का वादा भी किया.
अधिकारियों और जवानों को दिये कई निर्देश
नक्सल अभियान को लेकर करमडीह पुलिस पिकेट में के विजय कुमार ने जिले के साथ साथ राज्य के पुलिस विभाग और सुरक्षाबलों के आलाधिकारियों के साथ बैठक कर अभियान में लगातार लगे रहने और बूढ़ा पहाड़ से नक्सल के खात्मे तक अभियान जारी रखने का निर्देश दिया. वहीं अभियान में शामिल जवानों और अधिकारी का भी हौसला बढ़ाया.
कौन कौन थे मौजूद
नक्सल अभियान का जायजा लेने पहुंचे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार के साथ एडीजी अभियान आरके मल्लिक, पलामू रेंज डीआइजी विपुल शुक्ला, लातेहार एसपी धनंजय सिंह, बीडीओ दिनेश कुमार, डीएसपी अमरनाथ, थाना प्रभारी विनय राणा, जिला सांसद प्रतिनिधि जयवर्धन सिंह के अलावा जिला पुलिस , सीआरपीएफ,जेजे कोबरा के पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.