21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेशनल अचीवमेंट सर्वे में शामिल होंगे 4120 स्कूलों के 90 हजार बच्चे

रांची: देश भर के सरकारी विद्यालयों में 13 नवंबर को नेशनल अचीवमेंट सर्वे होगा. सर्वे के आधार पर राज्य की रैंकिंग तय होगी. परीक्षा एनसीइआरटी द्वारा ली जायेगी. झारखंड में भी 4,120 विद्यालय के 90 हजार स्कूली बच्चे सर्वे में शामिल होंगे. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. सर्वे में […]

रांची: देश भर के सरकारी विद्यालयों में 13 नवंबर को नेशनल अचीवमेंट सर्वे होगा. सर्वे के आधार पर राज्य की रैंकिंग तय होगी. परीक्षा एनसीइआरटी द्वारा ली जायेगी. झारखंड में भी 4,120 विद्यालय के 90 हजार स्कूली बच्चे सर्वे में शामिल होंगे. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है.

सर्वे में कक्षा तीन, पांच व आठ के बच्चे भाग लेंगे. कक्षा तीन व पांच में हिंदी, गणित व पर्यावरण विषय के व कक्षा आठ में हिंदी, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली जायेगी. कक्षा तीन व पांच में 45-45 प्रश्न व कक्षा आठ में 60 प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा को लेकर भारत सरकार की ओर से भी पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं. इसके अलावा स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने अपने स्तर से सभी प्रखंड के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. पर्यवेक्षक परीक्षा की रिपोर्ट देंगे.


सभी जिला में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. नियंत्रण कक्ष जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में काम करेगा. बीइइओ, बीआरपी, सीआरपी को भी नियंत्रण कक्ष से जोड़ा गया है. परीक्षा प्रक्रिया से संबंधित विद्यालय के शिक्षक दूर रहेंगे. परीक्षा के दौरान विद्यालयों में बीएड, डायट व कॉलेज के विद्यार्थी प्रतिनियुक्त किये जायेंगे. मूल्यांकन कार्य में भी अपने विद्यालय के शिक्षक को नहीं लगाया जायेगा. प्रश्न पत्र भी एनसीइआरटी के द्वारा तैयार किया गया. परीक्षा में विद्यार्थी ओएमआर शीट का प्रयोग करेंगे.
बच्चों से लिया जायेगा फीडबैक
सर्वे के बाद बच्चों से पढ़ाई का फीडबैक भी लिया जायेगा. इसके लिए प्रश्नोत्तरी तैयार की गयी है. वीक्षक बच्चों की जानकारी लेंगे. फीडबैक में बच्चों से पूछा जायेगा कि उन्हें स्कूल में होम वर्क मिलता है कि नहीं, होम वर्क की जांच की जाती है कि नहीं, घर पर पढ़ाई में उसे कौन मदद करता है. इसके अलावा विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षक से विद्यालय के पठन-पाठन के तरीके के बारे में फीडबैक लिया जायेगा.

ऑनलाइन भेजी जायेगी रिपोर्ट
उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन जिला स्तर पर होगा. इसके बाद ऑनलाइन रिपोर्ट एनसीइआरटी को भेजी जायेगी. जिला द्वारा बच्चों का प्राप्तांक naslo.ncert.gov.in पर भजा जायेगा. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा नेशनल अचीवमेंट सर्वे को लेकर पहले से तैयारी की गयी. अक्तूबर में विद्यालयों में सर्वे के आधार पर ही परीक्षा ली गयी थी, जिससे कि बच्चों काे परीक्षा प्रक्रिया की पूरी जानकारी हो सके. बच्चों को परीक्षा में ओएमआर शीट के प्रयोग के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें