Advertisement
2020 तक छह जिलों के हर घर में होगी पाइप से जलापूर्ति
रांची : 2020 तक राज्य के छह जिले रामगढ़, धनबाद, चतरा, चाईबासा, बोकारो और गोड्डा के हर घर में नल से जलापूर्ति होगी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने इसके लिए व्यापक योजना तैयार की है. लगभग 7500 करोड़ की योजना बनायी गयी है. जिसमें पहली प्राथमिकता इन छह जिलों की होगी. नवंबर के अंत तक […]
रांची : 2020 तक राज्य के छह जिले रामगढ़, धनबाद, चतरा, चाईबासा, बोकारो और गोड्डा के हर घर में नल से जलापूर्ति होगी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने इसके लिए व्यापक योजना तैयार की है. लगभग 7500 करोड़ की योजना बनायी गयी है. जिसमें पहली प्राथमिकता इन छह जिलों की होगी. नवंबर के अंत तक 3500 करोड़ की योजना की मंजूरी दे दी जायेगी. शेष राशि को अगले बजट में ले जाया जायेगा.
30 प्रतिशत घरों में मिल रहा है नल से पानी
गौरतलब है कि वर्तमान में पूरे राज्य के 30 प्रतिशत घरों में ही पाइप जलापूर्ति की सुविधा है. रामगढ़ और धनबाद के 90 फीसदी इलाकों के लिए योजना की मंजूरी मिल चुकी है. अभी अक्तूबर माह में 900
करोड़ की 17 योजनाओं की मंजूरी दी गयी है.
इधर, रांची में कई नये इलाकों में पाइपलाइन बिछी, पर पानी नहीं मिला
रांची की चार लाख की आबादी को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए शहरी क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने का काम किया गया है. इसमें वे इलाके भी शामिल हैं, जहां पहले से पाइपलाइन नहीं था. लगभग 80 फीसदी इलाकों में पाइपलाइन बिछा दिया गया है. छह वर्षों से चली आ रही इस योजना का काम अब तक पूरा नहीं हो सका है. रांची शहरी क्षेत्र में चार लाख से अधिक की आबादी को पीने का पानी उपलब्ध कराने की महात्वाकांक्षी योजना 2009-10 में बनायी गयी थी. इसमें रिंग रोड से सटे विकास से रामपुर के इलाके, विकास से कांके तक के इलाके, पुनदाग, अरगोड़ा, कुसई, ललगुटुवा, कटहल मोड़, तुपुदाना, हटिया व हरमू के इलाकों में पाइपलाइन बिछा दी गयी है. योजना के तहत 114 एमएलडी का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट रुक्का में बनकर तैयार हो गया. पंप हाउस का भी निर्माण हो गया है. लेकिन अब तक योजना चालू नहीं हो पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement