महिलाएं और बच्चे एक से 2 किलोमीटर गंदे पानी के बीच पैदल चलने काे विवश हैं. उन्होंने कहा कि 27 नवंबर को मोहल्ले में चौपाल लगाकर लोगों से मिला जायेगा. उनकी समस्या जानकर निदान का रास्ता निकाला जायेगा. वार्ड के ऋषभ चतुर्वेदी ने कहा कि स्ट्रीट लाइट बंद होने की वजह से रात को डर लगता है. मौके पर महासचिव कुलदीप कुमार, रांची अध्यक्ष पंचम सिंह, अमरजीत कुमार सिंह, निवासी कुंती देवी व नूपुर देवी आदि मौजूद थे.
Advertisement
मेयर से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, कहा वार्ड 31 में समस्याओं का अंबार, समाधान करायें
रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश सचिव आदित्य विक्रम जायसवाल की अध्यक्षता में सोमवार को मेयर आशा लकड़ा से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने मेयर को ज्ञापन सौंप कर वार्ड नंबर 31 के जयप्रकाश नगर की बदतर स्थिति से अवगत कराया गया. मेयर को बताया गया कि कॉलोनी में पानी की पाइप लाइन नहीं […]
रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश सचिव आदित्य विक्रम जायसवाल की अध्यक्षता में सोमवार को मेयर आशा लकड़ा से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने मेयर को ज्ञापन सौंप कर वार्ड नंबर 31 के जयप्रकाश नगर की बदतर स्थिति से अवगत कराया गया.
मेयर को बताया गया कि कॉलोनी में पानी की पाइप लाइन नहीं बिछायी गयी है. सड़क पर कचरे का अंबार पड़ा रहता है. पाेल पर लगा स्ट्रीट लाइट बंद पड़ा रहता है, जिससे रात में लाेगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. श्री जायसवाल ने कहा कि सरकार शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की बात करती है, लेकिन शहर के बीचोंबीच कॉलोनियों की स्थित ठीक नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement