उन्होंने कहा कि स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग बिना तैयारी कक्षा आठ में बोर्ड परीक्षा ले रहा है. कक्षा आठ में बोर्ड परीक्षा अगले सत्र से ली जाये. पहले सभी बच्चों को किताब दी जाये, इसके बाद परीक्षा ली जाये. राज्य में केवल सरकारी विद्यालय के बच्चों को ही झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा किताब दी जाती है, जबकि परीक्षा सरकार द्वारा दी गयी किताब के आधार पर ही ली जायेगी.
इससे गैर सरकारी विद्यालयों में पढ़नेवाले विद्यार्थियों को काफी परेशानी होगी. सरकार पहले सभी कोटि के विद्यालय के बच्चों को किताब दे. इसके बाद परीक्षा ली जाये. स्कूलों से यू डाइस कोड अंकित कराने को कहा. उन्होंने कहा कि 31 अक्तूबर को मुख्यमंत्री आवास के घेराव कार्यक्रम में भाग लेनेवाले किसी भी स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गयी, तो संघ जोरदार आंदोलन करेगा. बैठक में मो उस्मान, तालकेश्वर केसरी, डॉ राजेश प्रसाद समेत अन्य लोग उपस्थित थे.