23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोहफा: विनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय खोलने की तैयारी पूरी, स्थापना दिवस पर धनबाद व खूंटी में विश्वविद्यालयों का होगा शिलान्यास

रांची: राज्य के स्थापना दिवस पर विनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय व रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय का शिलान्यास होगा. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. विनोद बिहारी महतो विवि धनबाद व रक्षा शक्ति विवि खूंटी में खुलेगा. विवि के लिए भेलाटांड़ में जमीन चिह्नित की गयी है. विवि […]

रांची: राज्य के स्थापना दिवस पर विनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय व रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय का शिलान्यास होगा. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. विनोद बिहारी महतो विवि धनबाद व रक्षा शक्ति विवि खूंटी में खुलेगा. विवि के लिए भेलाटांड़ में जमीन चिह्नित की गयी है. विवि के भवन निर्माण के लिए 22 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है.

भवन निर्माण होने तक इसे पॉलिटेक्निक कैंपस में चलाने की तैयारी है. यह झारखंड का छठा विश्वविद्यालय होगा, जबकि अलग राज्य बनने के बाद स्थापित होनेवाला यह तीसरा विश्वविद्यालय होगा. इससे पूर्व राज्य गठन के बाद रांची विश्वविद्यालय से अलग कर नीलांबर-पीतांबर विवि, पलामू व कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा बनाये गये थे. विनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय विनोबा भावे विवि से अलग कर बनाया जायेगा. विवि में धनबाद व बोकारो जिला के कॉलेजों को शामिल किया गया है. स्थापना दिवस पर रक्षा शक्ति विवि के भवन का शिलान्यास किया जायेगा. रक्षा शक्ति विवि के भवन के लिए खूंटी के नॉलेज सिटी में 73 एकड़ भूमि आवंटित की गयी है. विवि के भवन निर्माण पर 206 करोड़ खर्च होगा. उल्लेखनीय है कि रक्षा शक्ति विवि में पठन-पाठन का काम वर्तमान में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत श्रीकृष्ण लोक प्रशिक्षण संस्थान में चल रहा है.
सहायक प्राध्यापकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
स्थापना दिवस के मौके पर कॉलेजों में कांट्रैक्ट पर नियुक्त सहायक प्राध्यापकों को नियुक्ति पत्र भी दिया जायेगा. विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. राज्य के विवि में शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति होने तक सभी विवि में कांट्रैक्ट पर शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गयी है. नियुक्ति के लिए साक्षात्कार लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें