रांची: कांके रोड स्थित न्यू पुलिस लाइन में एक महिला पुलिसकर्मी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और धोखाधड़ी करने की बात सामने आयी है. महिला की शिकायत पर गोंदा थाने में केस दर्ज किया गया है. उसने दुष्कर्म और धोखाधड़ी का आरोप चान्हो निवासी संजय तिग्गा पर लगाया है. पुलिस मामले में छानबीन कर […]
रांची: कांके रोड स्थित न्यू पुलिस लाइन में एक महिला पुलिसकर्मी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और धोखाधड़ी करने की बात सामने आयी है. महिला की शिकायत पर गोंदा थाने में केस दर्ज किया गया है. उसने दुष्कर्म और धोखाधड़ी का आरोप चान्हो निवासी संजय तिग्गा पर लगाया है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.
क्या है मामला
महिला के अनुसार वर्ष 2011 में उसके पति की मौत हो गयी थी. तब पति के स्थान को उसे नौकरी मिली. लातेहार में पदस्थापित रहने के दौरान संजय तिग्गा ने एक कंपनी का प्रोडक्ट बेचने के नाम पर उससे संपर्क किया. इसके बाद संजय ने महिला के बच्चों की देखभाल और घरेलू काम करने लगा. इस तरह महिला के करीब आ गया और एक दिन उससे शादी का वादा किया. इसके बाद संजय ने महिला पुलिसकर्मी से व्यवसाय करने के नाम पर पांच लाख रुपये लिये.
इसी बीच महिला का ट्रांसफर लातेहार से रांची हो गया. 15 अक्तूबर 2015 को संजय ने महिला से कोर्ट मैरेज करने का वादा कर उससे एक फॉर्म पर हस्ताक्षर करवा लिया. इतना ही नहीं वह पति की तरह व्यवहार करने लगा. महिला पुलिसकर्मी का आरोप है कि संजय ने 20 अक्तूबर 2015 को रांची पुलिस लाइन स्थित उसके क्वार्टर में शारीरिक संबंध बनाया.
महिला ने जब शादी की बात तो वह टालने लगा. फिर एक दिन महिला को जमीन दिलाने के बहाने उससे 10 लाख रुपये ले लिया. रुपये लेने के बाद जमीन अपने नाम पर लिखवा लिया. इस बात की जानकारी मिलने पर महिला ने दबाव बनाया तो संजय ने जमीन उसके नाम पर लिख दी, लेकिन दखल कब्जा नहीं दिलवाया. अब जबकि महिला अपना पैसा वापस मांगने लगी, तो संजय ने एक लाख रुपये लौटाया है.