इस अवसर पर बबीता झा व श्वेता रानी विद्यापति संगीत प्रस्तुत करेंगी. तीन को सामा चकेवा पर्व मनाया जायेगा. इसमें हिस्सा लेनेवाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा व आकर्षक रूप से सजाये गये डालों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से नवाजा जायेगा. इसके अलावा विशिष्ट एवं वरिष्ठ महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा.
कार्यक्रम की सफलता के लिए अनीता झा, बिट्टू झा, अर्चना झा, निशा झा, कल्याणी मिश्रा सहित अन्य की अोर से जनसंपर्क अभियान चलाकर अधिक से अधिक महिलाअों के चंगेरा को आकर्षक ढंग से सजा कर लाने का आग्रह किया जा रहा है. दालान में शाम छह बजे से पूजन के बाद प्रसाद ग्रहण व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.