18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच में पुष्टि, सर्जिकल आइटम पर वसूला जा रहा मनमाना पैसा

रांची :सर्जिकल आइटम के लिए मरीजों से मनमाना पैसा वसूला जा रहा है. राज्य औषधि निदेशालय की ओर से गठित टीम ने जांच के बाद इसकी पुष्टि की है. जांच टीम ने पाया है कि सर्जिकल आइटम के वास्तविक मूल्य और उस पर लिखे एमआरपी में काफी अंतर है. अस्पताल और खुदरा दवा दुकानदार इसका […]

रांची :सर्जिकल आइटम के लिए मरीजों से मनमाना पैसा वसूला जा रहा है. राज्य औषधि निदेशालय की ओर से गठित टीम ने जांच के बाद इसकी पुष्टि की है. जांच टीम ने पाया है कि सर्जिकल आइटम के वास्तविक मूल्य और उस पर लिखे एमआरपी में काफी अंतर है. अस्पताल और खुदरा दवा दुकानदार इसका लाभ उठाते हैं. निजी अस्पताल व खुदरा दवा दुकानदार सर्जिकल आइटम काफी कम कीमत पर खरीदते हैं और मरीजों से एमआरपी पर पैसे वसूलते हैं. जांच टीम ने पाया कि सर्जिकल आइटम की कीमत कंपनियां अपने हिसाब से निर्धारित करती हैं. अस्पताल और दवा दुकानदार जिसमें अधिक मार्जिन होता है, उसकी ही बिक्री करते हैं.

जांच के क्रम में टीम ने लालजी हिरजी रोड स्थित मेसर्स आरवी इंटरप्राइजेज द्वारा मेडिका फार्मेसी को बेची गयी सिरींज की कीमत की पड़ताल की. पाया गया कि आरवी इंटरप्राइजेज ने बेक्टॉन इंडिया की 10 एमएल की सिरींज मेडिका फार्मेसी को 3.45 रुपये में दी. वहीं इसी सिरींज काे मेसर्स पाहुल इंटरप्राइजेज को 5.30 रुपये में दी. एक एमएल की सिरींज को हिंदुस्तान सिरींज एंड मेडिकल डिवाइस होलसेल दुकानदार को 2.52 रुपये में बेचता है, जबकि उसका एमआरपी 6.50 रुपये है.

मेसर्स रॉमसंस एक एमएमल की सिरींज को होलसेल दुकानदारों को 2.10 रुपये में देताहै, जबकि उसका एमआरपी 6.50 रुपये है.जांच में पाया गया कि मेसर्स बेक्टॉन डिकिंसन दो एमएल की सिरींज को होलसेल दुकानदार को 1.94 रुपये में देता है. पर इस पर एमआरपी छह रुपये अंकित रहता है. राॅमसंस्स जूनियर इंडिया होलसेलर को यही सिरींज 1.32 रुपये में देता है, जबकि उसका एमआरपी पांच रुपये है. इसी तरह हाइटेक हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर होलसेलर को 1.07 रुपये में दो एमएल की सिरींज देता है. पर उस पर एमआरपी 6.50 रुपये लिखा रहता है. तीन एमएल की सिरींज मेसर्स बेक्टॉन डिकिंसन होलसेल दुकानदार को दो रुपये में देता है, लेकिन उसका एमआरपी सात रुपये है. रॉमसंस्स जूनियर होलसेलर को 1.39 रुपये में देता है, जबकि उसका एमआरपी 5.50 रुपये है. इसी तरह हाइटेक हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर होलसेलर को 1.13 रुपये में तीन एमएल की सिरींज देता है, जबकि उसका एमआरपी 7.50 रुपये है. अस्पताल और खुदरा दुकानदार इसी एमआरपी पर यह सिरींज लोगों को देते हैं.

जांच टीम में ये शामिल

औषधि निरीक्षक मुजमपरा घनश्याम कुमार सवजीभाई, औषधि निरीक्षक प्रतिभा झा व चंदन प्रसाद कश्यप

सिरींज की दर

साइज कंपनी एमआरपी परचेज रेट होलसेल रेट

1 एमएल हिंदुस्तान सिरींज 6.50 2.52 2.52

1 एमएल बेक्टॉन डिकिंसन 7.50 4.97 5.10

1 एमएल राॅमसंस जूनियर 6.50 2.06 2.10

2 एमएल बेक्टान डिकिंसन 9.50 2.24 2.24

2 एमएल राॅमसंस जूनियर 5.00 1.26 1.32

2 एमएल हाइटेक 6.50 1.00 1.07

3 एमएल बेक्टान डिकिंसन 7.00 1.94 2

3 एमएल राॅमसंस जूनियर 5.50 1.39 1.46

3 एमएल हाइटेक 7.50 1.07 1.13

5 एमएल बेक्टान डिकिंसन 12.0 2.48 2.65

5 एमएल राॅमसंस जूनियर 6.50 1.64 1.72

5 एमएल हाइटेक 10.50 1.25 1.35

10 एमएल बेक्टान डिकिंसन 21.0 4.05 4.05

10 एमएल राॅमसंस जूनियर 10.0 2.58 2.70

10 एमएल हाइटेक 15.0 2.10 2.70

जिनके यहां की गयी जांच

आर्चिड फार्मा, बरियातू फार्मा, मेसर्स आरपीएस फार्मा, मेसर्स आरवी इंटरप्राइजेज, मेसर्स जयहिंद फार्मा, मेसर्स तासी मेडिकॉन, मेसर्स अक्षिता इंटरप्राइजेज, महादुर्गा ट्रेडिंग कंपनी, रिचा फार्मा, गुरुनानक अस्पताल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें