उन्होंने संपूर्ण जीवन देश के प्रति आहूत कर दिया था. इनकी दृष्टि में देश सेवा और मानव कल्याण सबसे बड़ा धर्म था. सरदार पटेल के अतुलनीय योगदान के लिए भारतीय जनमानस हमेशा ऋणी रहेगा. इनके बताये रास्ते पर चल कर हम भारत को उन्नत शिखर पर पहुंचा सकते हैं.
पटेल के अनुसार आजाद भारत बिल्कुल नया और सुंदर था. अपने असंख्य योगदान की बदौलत ही देश की जनता ने उन्हें लौह पुरुष की उपाधि दी थी. पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो रामगढ़ में मनाये जाने वाले पटेल जयंती समारोह में बतौर उद्घाटनकर्ता के रूप में भाग लेंगे. इनके अलावा विधायक विकास कुमार मुंडा रांची, मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी रामगढ़ में अायोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.