Advertisement
खरना संपन्न, अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य आज
इटकी: छठ महापर्व के दूसरे दिन बुधवार को व्रतधारियों ने खरना अनुष्ठान किया. खरना में लोगों ने खीर प्रसाद ग्रहण किया. इटकी का केसरी नया तालाब छठव्रतियों के स्वागत के लिए तैयार है. गुरुवार को अस्ताचलगामी व शुक्रवार को उगते सूर्य को छठव्रतियों के अलावा हजारों की संख्या में श्रद्धालु अर्घ्य प्रदान करेंगे. इसके लिए […]
इटकी: छठ महापर्व के दूसरे दिन बुधवार को व्रतधारियों ने खरना अनुष्ठान किया. खरना में लोगों ने खीर प्रसाद ग्रहण किया. इटकी का केसरी नया तालाब छठव्रतियों के स्वागत के लिए तैयार है. गुरुवार को अस्ताचलगामी व शुक्रवार को उगते सूर्य को छठव्रतियों के अलावा हजारों की संख्या में श्रद्धालु अर्घ्य प्रदान करेंगे. इसके लिए शिव सेना के सदस्यों ने तालाब परिसर, घाट व पहुंच पथों की साफ-सफाई की. स्वागत शिविर लगाने के अलावा अर्घ्य के लिए दूध, आम की लकड़ी व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. सेमरा तालाब, पंडरा नदी व भंडरा डैम सहित अन्य जलाशयों में भी छठ व्रती भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे.
रातू. युवराज गोपाल शरण नाथ शाहदेव की स्मृति में श्री साईं स्वयं सेवी संस्था रातू के तत्वावधान में बुधवार को एनएच-75 पर एसबीएल गेट के समीप छठ व्रतियों के बीच सूप, नारियल, फल का वितरण निःशुल्क किया गया. जिसकी शुरुआत मुख्य अतिथि थाना प्रभारी अमोद नारायण सिंह ने युवराज गोपाल शरण नाथ शाहदेव के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर प्रदीप कुमार प्रकाश, विजय सिह, सुरेंद्र प्रसाद, लल्लू, मोहन साहू, हरि साहू, बैजू सोनी, शफीक अंसारी, मुकेश बैठा, उमेश सिंह, चरका आदि उपस्थित थे. वहीं काली मंदिर के समीप झामुमो प्रखंड कमेटी द्वारा छठ व्रतियों के बीच दूध, सूप, नारियल, फल का वितरण निःशुल्क किया गया. जिसकी शुरुआत जिला अध्यक्ष सुशीला एक्का ने किया. इस अवसर पर नंद किशोर मेहता, कमरुल हक, नितिन अग्रवाल, महावीर विश्वकर्मा, ओम प्रकाश तिवारी, वीरेंद्र साहू, विष्णु भगत, पावईरुश तिर्की, अभिनव शाहदेव, धर्मेंद्र सिंह, बेलाल अंसारी, तसलीम खान, महफूज आलम, दिनेश तिग्गा आदि झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.
बेड़ो. प्रखंड में नहाय खाय के साथ शुरू हुआ लोक आस्था का छठ महापर्व के दूसरे दिन खरना पूजा हुई. बुधवार को छठ व्रती पूरे दिन उपवास रख कर पूरी आस्था व निष्ठा के साथ शाम में गुड़-दूध से बनी खीर से खरना किया और प्रसाद का वितरण किया. लोगों ने व्रतियों के घर जाकर खरना प्रसाद ग्रहण किया. अगले 36 घंटे तक व्रती निर्जला उपवास रखेंगी. अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य गुरुवार की शाम दिया जायेगा. शुक्रवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा.
कांके. क्षेत्र के छठ व्रतियों का खरना के साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास प्रारंभ हुआ. खरना पूजा के बाद छठ व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया. इसके बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. गुरुवार को पोटपोटो नदी, जुमार नदी, सुकुरूहूटू तालाब स्थित जलाशयों में अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगे. छठ व्रतियों की सुविधा के लिए जोड़ा पुल कांके में छठ पूजा समिति ने आकर्षक विद्युत सज्जा छठ घाटों की सफाई व प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गयी है.
रातू. छठ महापर्व के दूसरे दिन बुधवार को छठ व्रतियों ने खरना किया. व्रतियों ने शाम में खीर का प्रसाद बना कर सूर्य भगवान का ध्यान कर प्रसाद ग्रहण किया.
लापुंग. छठ महापर्व को लेकर बुधवार को छठ व्रतियों ने खरना किया. गुरुवार को निर्जला उपवास के साथ ही शाम में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे. शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पण के साथ ही सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व का समापन होगा.
रातू तालाब सज-धज कर तैयार : छठ पर्व को लेकर रातू महाराजा तालाब सज-धज कर तैयार है. फन कैसल पार्क निदेशक नितेश नाथ शाहदेव की ओर से तालाब में व्यापक साफ-सफाई कर आकर्षक विद्युत सजावट की गयी है. जबकि शिविर लगा कर शिव शंकर परिवार द्वारा भजन संध्या सहित अन्य व्यवस्था की जायेगी. रातू तालाब में व्रतियों एवं अर्घ्य देनेवालों की भीड़ को देखते हुए बुधवार को प्रशासन ने बैठक कर कई निर्णय लिये हैं. अपराह्न दो बजे से एनएच-75 पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. वहीं तालाब बांध पर किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा. वाहनों की पार्किंग शिमला काॅलोनी एवं रातू बगीचा किया जायेगा. इस व्यवस्था पर सभी से सहयोग करने की अपील की गयी है. मौके पर पूर्व उप महापौर अजय नाथ शाहदेव, बीडीओ मिथलेश सिंह, सीओ अमर प्रसाद, थाना प्रभारी अमोद नारायण सिंह, जिप सदस्य अालोक उरांव, अमर उरांव, संजय साहू, कैला साहू, फूल कुमारी देवी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement