बाहा बिन्हा को जिस पिस्तौल से गोली मारी गयी थी, वह रमेश खाेया के पास है, इसलिए उसे बरामद नहीं किया जा सका है. इधर, पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है. उल्लेखनीय है कि इस मामले में 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी़ वहीं पुलिस ने अब गिरफ्तार आरोपियों के बयान पर इनके अलावा सात अन्य को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया है. इनमें उदय लिंडा, राजेंद्र गाड़ी, सोमरा गाड़ी, रमेश खोया, सुधीर लिंडा, सुनील बाखला व मनोज केरकेट्टा शामिल हैं. सभी चितुआदाग के निवासी हैं. उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
बताया जाता है कि बाहा बिन्हा, सुनील कच्छप व उनके अन्य दोस्त रविवार की रात सोदाग में जतरा मेला देखने पहुंचे थे. रात दस बजे बाइक की पार्किंग को लेकर विवाद हुआ़ दोनों पक्षों में उस दौरान हल्की झड़प हुई थी़ फिर बाहा बिन्हा व उसके साथ अन्य लोग गांव के अखड़ा पर शराब पीने चले गये. इधर, आरोपी पक्ष के लोगों ने पहले योजना बनायी और रात 12 बजे अखड़ा पर लाठी-डंडा से लैस होकर पहुंचे और वादी पक्ष के लोगों के साथ मारपीट की. इसी बीच रमेश खोया ने पिस्तौल निकाल कर तीन फायर किया़ उसमें दो मिस कर गया, जबकि एक गोली बाहा बिन्हा के जांघ में लगी. इधर, आरोपी संदीप लकड़ा व अर्जुन लिंडा ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है़