रांचीः बुधवार की शाम आयी आंधी व बारिश के कारण राजधानी समेत कई शहरों में बिजली की आपूर्ति अस्त-व्यस्त हो गयी. तेनुघाट के यूनिट नंबर दो से शाम 4.45 बजे से उत्पादन शून्य हो गया था.इससे राज्य में बिजली संकट उत्पन्न हो गया.
वहीं सिकिदरी में लाइन ट्रिप कर जाने से कई सब-स्टेशनों से शाम पांच से रात नौ बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रही. विभाग की ओर से नामकुम ग्रिड से ही सिकिदरी को बिजली दी जा रही थी, इसलिए नामकुम ग्रिड से बिजली की कटौती की जा रही थी. शाम 7.20 से 7.40 बजे तक बिजली की आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गयी. बाद में स्थिति सामान्य हुई. विभाग के अधिकारी ने कहा कि देर रात बिजली अधिक मिलने के बाद ही स्थिति में सुधार हो पायेगी.