Advertisement
रांची : लोगों ने प्राकृतिक सुंदरता को किया कैमरे में कैद
रांची : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (आइपीआरडी) तथा झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन ने शनिवार को दशम जलप्रपात तथा पानसकाम गांव में फोटोवॉक का आयोजन किया. इसमें 25 फोटोग्राफर व विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इस फोटोवाॅक का उद्देश्य झारखंड की प्राकृतिक सुंदरता, ग्रामीण जीवनशैली व परंपरा को कैमरे की नजर से आम आदमी तक पहुंचाना है. इससे […]
रांची : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (आइपीआरडी) तथा झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन ने शनिवार को दशम जलप्रपात तथा पानसकाम गांव में फोटोवॉक का आयोजन किया. इसमें 25 फोटोग्राफर व विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इस फोटोवाॅक का उद्देश्य झारखंड की प्राकृतिक सुंदरता, ग्रामीण जीवनशैली व परंपरा को कैमरे की नजर से आम आदमी तक पहुंचाना है.
इससे पहले सुबह में आॅड्रे हाउस से बस यात्रा निकली. दशम फॉल पहुंच कर सभी ने यहां की प्राकृतिक सुंदरता को अपने कैमरे में कैद किया. नये-नये एंगल से फोटोग्राफी की. फोटोग्राफरों ने एक-दूसरे से अपनी जानकारी साझा की. दोपहर को भोजन का लुत्फ उठाया. इसके बाद सभी पानसकाम गांव में गये.
वहां की पारंपरिक जीवनशैली को कैमरे में कैद किया. इस फोटोवाॅक में जूनिस होरो, जगाई मुंडा, मुक्ता होरो, पतरस होरो आदि ने सहयोग किया. मौके पर अाइपीआरडी के सह निदेशक अविनाश कुमार, मनोज गोरे, संजय छेत्री, राजीव रंजन, सुधीर मिश्र, संजय बोस, विनोद गुप्ता, अशोक मेहता, विजय चौधरी आदि मौजूद थे. एसोसिएशन की ओर से अक्सर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement