रांची: झारखंड हाइकोर्ट के तीन न्यायाधीश व उनके परिवार के कई सदस्य लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण के मतदान में 17 अप्रैल को वोट नहीं दे पायेंगे. यह स्थिति मतदाता सूची में नाम शामिल नहीं होने के कारण पैदा हुई है. हालांकि प्रशासन की ओर से चीफ जस्टिस आर भानुमति को मतदाता परिचय पत्र पहुंचा दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, मतदाता सूची में जस्टिस प्रशांत कुमार का न तो नाम शामिल किया गया है और न ही वोटर आई कार्ड दिया गया. सदर एसडीओ अमित कुमार व मजिस्ट्रेट शालिनी विजय कर्मियों के साथ हाइकोर्ट आये थे और न्यायाधीशों का फोटो व भरा हुआ फार्म ले गये थे. इसकी पुष्टि असिस्टेंट रजिस्ट्रार (प्रोटोकॉल) मिथिलेश कुमार ने भी की है.
इसके अलावा जस्टिस एचसी मिश्र व जस्टिस अमिताभ कुमार गुप्ता सहित हाइकोर्ट के कई कर्मियों का नाम भी मतदाता सूची में नहीं है. इस बार लोकसभा चुनाव में कई चिकित्सकों का भी नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं किया जा सका है. इनमें डॉ संजय कुमार, डॉ दीपक कुमार गुप्ता व डॉ सेनापति भी शामिल हैं.
5543 फार्म-6 पेंडिंग
मतदाता जागरूकता कर भले ही वोटरों को जगाने का काम किया गया. लेकिन, शहर में आज भी हजारों लोग वोटर कार्ड के इंतजार में बैठे हैं. मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करने के लिए लोगों ने फार्म-6 भरा था. जिला निर्वाचन में अब भी 5543 फार्म-6 लंबित हैं. इनमें सबसे अधिक हटिया क्षेत्र के हैं.