27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली में वायु प्रदूषण बढ़ा लेकिन ध्वनि प्रदूषण हुआ कम

रांची : राजधानी में दीपावली के दिन पटाखों के कारण वायु प्रदूषण तो बढ़ा, लेकिन ध्वनि प्रदूषण बहुत अधिक नहीं हुआ. सबसे अधिक ध्वनि प्रदूषण अलबर्ट एक्का चौक पर शाम सात से आठ बजे रात तक हुआ. लालपुर चौक और रातू रोड स्थित चौराहे में सामान्य दिनों की तरह ही ध्वनि प्रदूषण हुआ. राज्य प्रदूषण […]

रांची : राजधानी में दीपावली के दिन पटाखों के कारण वायु प्रदूषण तो बढ़ा, लेकिन ध्वनि प्रदूषण बहुत अधिक नहीं हुआ. सबसे अधिक ध्वनि प्रदूषण अलबर्ट एक्का चौक पर शाम सात से आठ बजे रात तक हुआ. लालपुर चौक और रातू रोड स्थित चौराहे में सामान्य दिनों की तरह ही ध्वनि प्रदूषण हुआ.

राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पटाखों के कारण वायु और ध्वनि में हुए प्रदूषण का अध्ययन कराया. बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक दीपावली के दिन राजधानी में कई चौक-चौराहों पर छह बजे सुबह से दोपहर दो बजे तक 125 प्रति घन मीटर पीएम-10 पाये गये. वहीं, दो बजे से लेकर रात के बजे तक 135 प्रति घन मीटर तथा रात के 10 बजे से लेकर सुबह छह बजे तक 173 प्रति घन मीटर पीएम-10 पाया गया. जांच के दौरान औसतन 144 प्रति घन मीटर पीएम-10 पाया गया. सामान्य आबोहवा के लिए 100 घन मीटर पीएम-10 सामान्य माना जाता है.
लोगों ने कम फोड़े पटाखे
बोर्ड के सदस्य सचिव एसके सुमन के अनुसार इस बार पिछले साल की तुलना में काफी कम ध्वनि प्रदूषण हुआ. इसके कई कारण रहे. मौसम के साथ-साथ लोगों ने घर से बाहर कम ही पटाखा फोड़ा. दीपावली से पूर्व 12 अक्तूबर को ध्वनि प्रदूषण का आकड़ा लिया गया था. इस दौरान हाईकोट परिसर के पास 51.10 डीबीए पाया गया था. बरियातू में 47, अलबर्ट एक्का चौक में 50.4, अशोक नगर में 46.2, लालपुर में 68.85 तथा रातू रोड में 67.75 डीबीए ध्वनि पायी गयी थी. इसकी हर घंटे की मॉनिटरिंग बोर्ड के स्तर से की गयी.
राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वायु और ध्वनि प्रदूषण का कराया था अध्ययन
बारिश के कारण खुले में पटाखे नहीं जला सके लोग
दो दिनों की बारिश में डैमों का जलस्तर बढ़ा
दो दिनों तक लगातार हुई बारिश के कारण राजधानी के तीनों डैमों का जलस्तर दो से तीन इंच बढ़ा है. पेयजल विभाग के अभियंताओं के अनुसार पानी बहुत तेज नहीं है, इसलिए लेबल में दो से तीन इंच ही बढ़ोतरी हुई है. फिर भी डैम के लिए बेहतर स्थिति है. गोंदा के कार्यपालक अभियंता तपेश्वर चौधरी ने बताया कि डैमों के लिहाज से यह अच्छी बारिश है. आनेवाले समय में इसका फायदा होगा.
यह है डैम की स्थिति
गोंदा डैम-2126 फीट
हटिया डैम-2198 फीट 05 इंच
रुक्का डैम-1927 फीट 08 इंच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें