जमशेदपुर/रांची: गिरिडीह स्थित टीएमटी छड़ की फैक्ट्री एलाएड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में जीएसटी चाेरी की सूचना मिलने पर जमशेदपुर की डीजी जीएसटीआइ टीम ने मंगलवार को छापामारी की. इस दाैरान कराेड़ाें रुपये के कर वंचना का मामला प्रकाश में आया है.
देर रात तक छापामारी का काम किया जारी थी, जिसके कारण कर वंचना तय नहीं की जा सकी. डीजी जीएसटीआइ के अधिकारियाें ने बताया कि एलायड इंडिया फैक्ट्री आैर उसके संचालक राकेश वर्णवाल-पिंटू जालान के यहां छापामारी की गयी. छापामारी करने गयी टीम ने कागजात जब्त किये हैं.
जीएसटी लागू हाेने के बाद यह पहला मामला है जब बिहार-झारखंड में टैक्स की चाेरी की सूचना मिलने पर छापामारी की गयी है. जमशेदपुर कार्यालय में कर वंचना की गणना के बाद नाेटिस जारी किया जायेगा. विभागीय अधिकारियाें ने बताया कि अभी कुछ आैर जानकारियां हासिल हुई हैं, जिन पर जल्द कार्रवाई की जायेगी.