Advertisement
रांची के लोग टीम इंडिया के एक और मैच का ले सकेंगे आनंद, इसी महीने JSCA में हो सकता है भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला
रांची : रांची में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सात अक्तूबर को हुए टी-20 क्रिकेट मैच की खुमारी अभी उतरी भी नहीं है कि खेल प्रेमियों के लिए एक और खुशखबरी आ गयी है. यदि सबकुछ ठीक रहा, तो राज्य के खेलप्रेमी इसी महीने भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच का लुत्फ उठा सकेंगे. बीसीसीआइ सूत्रों […]
रांची : रांची में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सात अक्तूबर को हुए टी-20 क्रिकेट मैच की खुमारी अभी उतरी भी नहीं है कि खेल प्रेमियों के लिए एक और खुशखबरी आ गयी है. यदि सबकुछ ठीक रहा, तो राज्य के खेलप्रेमी इसी महीने भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच का लुत्फ उठा सकेंगे. बीसीसीआइ सूत्रों की मानें, तो रांची में 29 अक्तूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच डे-नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन कियाजायेगा.
न्यूजीलैंड की टीम इसी महीने भारत के दौरे पर आ रही है. इस दौरे में तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेले जायेंगे. इस सीरीज के पहलेदो एकदिवसीय मैच क्रमश: मुंबई और पुणे में खेले जायेंगे, जबकि तीसरे वनडे मैच का वेन्यू अभी तय नहीं किया गया है.
इस संबंध में बीसीसीआइ के सूत्र ने बताया कि तीसरे वनडे के लिए बीसीसीआइ ने दो वेन्यू तय किये हैं. इनमें पहला रांची का जेएससीए स्टेडियम और दूसरा कानपुर प्रस्तावित है. हालांकि इस संबंध में जेएससीए के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती (पिंटू) ने इस खबर से इंकार किया. न्यूजीलैंड की टीम इस सीरीज में तीन टी-20 मैच भी खेलेगी, जो दिल्ली, राजकोट और तिरुअनंतपुरम में खेले जायेंगे. सीरीज के तीनों वनडे मैच क्रमश: 22, 25 और 29 अक्तूबर को, जबकि तीन टी-20 मैच एक, चार और सात नवंबर को खेले जायेंगे.
भारत-न्यूजीलैंड सीरीज
17 अक्तूबर : वॉर्मअप मैच (मुंबई)
19 अक्तूबर : वॉर्मअप मैच (मुंबई)
22 अक्तूबर : पहला वनडे (मुंबई)
25 अक्तूबर : दूसरा वनडे (पुणे)
29 अक्तूबर : तीसरा वनडे (टीबीसी)
एक नवंबर : पहला टी-20 (दिल्ली)
चार नवंबर : दूसरा टी-20 (राजकोट)
सात नवंबर : तीसरा टी-20 (तिरुअनंतपुरम)
रांची में अब तक के वनडे मैच
19 जनवरी 2013 : भारत-इंग्लैंड
23 अक्तूबर 2013 : भारत-ऑस्ट्रेलिया
16 नवंबर 2014 : भारत-श्रीलंका
26 अक्तूबर 2016 : भारत-न्यूजीलैंड
टी-20 मैच
12 फरवरी 2016 : भारत-श्रीलंका
07 अक्तूबर 2017 : भारत-ऑस्ट्रेलिया
टेस्ट मैच
16-20 मार्च 2017 : भारत-ऑस्ट्रेलिया
(इनके अलावा यहां आइपीएल, रणजी ट्रॉफी के मैच भी खेले जा चुके हैं)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement