18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचइसी को मिलेगा चेक गणराज्य की कंपनियों का सहयोग

रांची: एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने कहा कि चेक गणराज्य और स्लोवाकिया की कंपनियां एचइसी के आधुनिकीकरण व जीर्णोद्धार में सहयोग करेंगी. चेक गणराज्य के दौरे के क्रम में उन्होंने मशीन टूल निर्माण कंपनी टॉस कुरीम औद्योगिक प्रतिष्ठान के अधिकारियों के साथ बैठक की. कंपनी एचइसी को रेलवे और डिफिस कंपोनेंट बनाने सहित अन्य […]

रांची: एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने कहा कि चेक गणराज्य और स्लोवाकिया की कंपनियां एचइसी के आधुनिकीकरण व जीर्णोद्धार में सहयोग करेंगी. चेक गणराज्य के दौरे के क्रम में उन्होंने मशीन टूल निर्माण कंपनी टॉस कुरीम औद्योगिक प्रतिष्ठान के अधिकारियों के साथ बैठक की. कंपनी एचइसी को रेलवे और डिफिस कंपोनेंट बनाने सहित अन्य क्षेत्रों में सहयोग करेगी. एचइसी के साथ ज्वाइंट वेंचर व निवेश करने पर भी सहमति जतायी है. श्री घोष सोमवार को एचइसी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर रहे थे.
श्री घोष ने बताया कि इंजीनियरिंग कंपनी जेडास फोर्जिंग मशीन बनाती है. एचइसी जेडास से 9000 टन प्रेश मशीन लेना चाहता है. वहीं, स्लोवाकिया की रेल कंपनी काम्पेल भी एचइसी को सहयोग करने के लिए तैयार है. उन्होंने कंपनी में बन रहे उपकरणों को देखा. इसके बाद व्यापारिक हितों पर विस्तृत चर्चा की. वार्ता के दौरान रूस की कंपनी कैसकेट के अधिकारी भी उपस्थित थे. वार्ता में सहमति बनी है की एचइसी को रेलवे क्षेत्र में उपकरण बनाने के लिए रशियन व स्लोवाकिया की कंपनी सहयोग करेगी. एचइसी को डिजाइनिंग एवं उत्पादन के विभिन्न पहलुओं के अलावा ट्रेनिंग भी देगी, जिससे उत्पादन एवं अन्य महत्वपूर्ण संयोजनों का कार्य एचइसी में संभव होगा.

23 को एचइसी के दौरे पर आ रहे हैं कैसकेट के अधिकारी : श्री घोष ने बताया कि कैसकेट कंपनी के अधिकारी 23 को एचइसी के दौरे पर आ रहे हैं. कैसकेट कंपनी के सहयोग से एचइसी रेलवे ट्रैक के मेंटेनेंस के लिए टैम्पिंग मशीन, ब्लास्ट क्लिनींग मशीन, रेलवे ट्रैक के स्थायित्व के लिये वैक्यूम मशीन आदि का निर्माण करेगा.
आधुनिकीकरण के लिए 1262 करोड़ रुपये का प्रस्ताव : श्री घोष ने कहा कि एचइसी ने प्लांटों के आधुनिकीकरण के लिए 1262 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाया है, जो तीन वर्षों के लिए है. इस राशि से सबसे पहले एफएफपी प्लांट का जीर्णोद्धार होगा. एचइसी में प्रोड्यूसर गैस से फर्नेश चलता है. इसमें 4 फर्नेश को प्रबंधन ने एलपीजी में बदल दिया है. शेष 12 फर्नेश को एलपीजी में बदलने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें