वे शुक्रवार को छोटानागपुर लॉ कॉलेज में आयोजित दूसरे बैरिस्टर एसके सहाय मेमोरियल इंट्रा मूट कोर्ट कंपीटीशन के उदघाटन समारोह में बोल रहे थे. महाधिवक्ता अजीत कुमार ने कहा कि मूट कोर्ट लॉ के छात्रों को अदालतों की कार्रवाई को समझने व उनके अनुसार अपनी वाक व लिखने की क्षमता को विकसित करने का अच्छा मंच होता है. उच्च शिक्षा निदेशक अबु इमरान ने छात्रों को अपनी सोच विकसित करने तथा समय के साथ बदलावों को अपनाने की बात कही.
Advertisement
अधिवक्ता ईमानदारी से करें काम : जस्टिस एके सिंह
नामकुम: अधिवक्ता पर समाज में हो रहे विवादों को समाप्त करने का दायित्व होता है. यही एक ऐसा पेशा है, जो पूरी तरह स्वतंत्र होता है. ऐसे में अधिवक्ताओं को अपने नैतिक मूल्यों को हमेशा बरकरार रखना चाहिए. अधिवक्ता अपना काम कड़ी मेहनत व ईमानदारी से करें, उन्हें जरूर सफलता मिलेगी. यह बातें जस्टिस अपरेश […]
नामकुम: अधिवक्ता पर समाज में हो रहे विवादों को समाप्त करने का दायित्व होता है. यही एक ऐसा पेशा है, जो पूरी तरह स्वतंत्र होता है. ऐसे में अधिवक्ताओं को अपने नैतिक मूल्यों को हमेशा बरकरार रखना चाहिए. अधिवक्ता अपना काम कड़ी मेहनत व ईमानदारी से करें, उन्हें जरूर सफलता मिलेगी. यह बातें जस्टिस अपरेश कुमार सिंह ने कही.
वे शुक्रवार को छोटानागपुर लॉ कॉलेज में आयोजित दूसरे बैरिस्टर एसके सहाय मेमोरियल इंट्रा मूट कोर्ट कंपीटीशन के उदघाटन समारोह में बोल रहे थे. महाधिवक्ता अजीत कुमार ने कहा कि मूट कोर्ट लॉ के छात्रों को अदालतों की कार्रवाई को समझने व उनके अनुसार अपनी वाक व लिखने की क्षमता को विकसित करने का अच्छा मंच होता है. उच्च शिक्षा निदेशक अबु इमरान ने छात्रों को अपनी सोच विकसित करने तथा समय के साथ बदलावों को अपनाने की बात कही.
पूरी तैयारी के साथ कोर्ट जाएं छात्र : महाधिवक्ता
विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित महाधिवक्ता अजीत कुमार ने कहा कि छात्र कानून को समझें व अदालत में बहस से पूर्व पूरी तैयारी के साथ जाएं, तो वे जरूर अच्छे वकील के तौर पर प्रतिष्ठा पायेंगे.
कंपीटीशन का फाइनल रविवार को होगा
कार्यक्रम की शुरुआत में मूट कोर्ट कमेटी की अध्यक्ष साक्षी पाठक और कॉलेज की शिक्षिका लालसा मोहिनी ने विभिन्न मूट कोर्ट प्रतियोगिताओं में कॉलेज के छात्रों के प्रदर्शन पर चर्चा की. इंट्रा मूट कोर्ट कंपीटीशन में इस वर्ष 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. कंपीटीशन का फाइनल रविवार को आयोजित होगा. कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डाॅ पंकज कुमार चतुर्वेदी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement