रांची : झारखंड की राजधानी रांची में कनाडा से आयी एक युवती से होटल में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. युवती ने बरियातू थाना में इस संबंध में एक शिकायत दर्ज करायी. उसने नयी दिल्ली स्थित कनाडा के दूतावास को भी अपने साथ हुई घिनौनी हरकत की जानकारी दी है.
‘भारत को जानो’ अभियान के तहत आप्रवासी भारतीयों के ग्रुप के साथ भारत भ्रमण पर आयी युवती से रांचीकेमोरहाबादी स्थित होटल पार्क प्राइम में 8 अक्तूबर की रात ही छेड़छाड़ हुई.होटल के एकस्टाफने ही उसकेसाथ गलत हरकत की. शोर मचाकर युवती ने किसी तरह अपनी इज्जत बचायी, लेकिन रांची पुलिस मामले को दबाने की कोशिश करती रही.
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि अभियान के तहत 32 विदेशी मेहमान रांची आये थे. सभी मोरहाबादी स्थित उक्त होटल में ठहरे थे. बताया जाता है कि युवती होटल के जिस कमरे में ठहरी थी, उसकेबाथरूम का शॉवर खराब हो गया. युवती ने होटल के रिसेप्शन पर इसकी शिकायत की. इसके बाद एक प्लंबर युवती के कमरे में आया.
झारखंड के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, संताल परगना के 6 जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त
युवती ने अपनी शिकायत में कहा है कि शॉवर ठीक करने के बाद प्लंबर ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी. उसने शोर मचाया, तो होटल के कई कर्मचारी वहां पहुंचे. इसके बाद प्लंबर वहां से चला गया. युवती ने बताया कि इस मामले की जानकारी बरियातू पुलिस को दीगयी.
युवतीकी शिकायत पर बरियातू थाना की पुलिस ने आरोपी प्लंबर को हिरासत में ले लिया. प्लंबर के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद 10 अक्तूबर को उसे जेल भेज दिया गया.