इसके बाद पुलिस युवक-युवती को लेकर गोंदा थाना पहुंची. युवती के पिता भी पीछे-पीछे थाने पहुंचे. थाने में पुलिस ने युवक को युवती से अलग रहने के लिए समझा-बुझा कर वापस भेज दिया. इस बाबत युवती के पिता ने थाना में कोई केस दर्ज नहीं कराया है.
पुलिस के अनुसार युवक-युवती पार्क में बैठे थे. इसी दौरान युवती के पिता वहां से गुजर रहे थे. उन्होंने अपनी बेटी को एक युवक के साथ बैठे देखा. वे तुरंत वहां पर पहुंचे और युवक को पकड़ कर अपनी बेटी को डांटने लगे. इस पर युवक भी युवती के पिता सामने अड़ गया. तब युवती के पिता युवक को भी डांटने लगे. इस कारण वहां हंगामा होने लगा.