रांची : बरसात में विभिन्न जिलों में पुल ढहने के मामले में ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने 25 इंजीनियरों को सस्पेंड करने का आदेश दिया है. इस मामले की जांच करायी जा रही थी. रिपोर्ट आने के बाद मंत्री ने यह कार्रवाई की है. सारे पुल मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना से बने थे. कुछ मामलों में सेवानिवृत्त इंजीनियरों के खिलाफ तथा कुछ मामलों में इंजीनियरों को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया गया है.
Advertisement
बरसात में पुल ढहने की जांच रिपोर्ट आने के बाद मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने की कार्रवाई, 25 इंजीनियरों को सस्पेंड करने का आदेश
रांची : बरसात में विभिन्न जिलों में पुल ढहने के मामले में ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने 25 इंजीनियरों को सस्पेंड करने का आदेश दिया है. इस मामले की जांच करायी जा रही थी. रिपोर्ट आने के बाद मंत्री ने यह कार्रवाई की है. सारे पुल मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना से […]
ये हैं वो जिले, जहां पुल क्षतिग्रस्त हुआ है आैर कार्रवाई हुई है
गुमला: यहां के रायडीह प्रखंड में मरियम टोला भाया सरना टोली के शंख नदी पर निर्मित पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. इस मामले में कार्यपालक अभियंता नवल किशोर, सहायक अभियंता मधुसुदन सिंह व मो अजीमुद्दीन पर विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दिया गया है. यहीं के सिसई प्रखंड बालखटुंगा से लरंगो पथ में दक्षिण कोयल नदी पर स्थित पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया था. इस मामले में सेवानिवृत्त कार्यपालक अभियंता सुरेंद्र चौरसिया, कार्य अभियंता जवाहर शाह, सेवानिवृत्त सहायक अभियंता गुरमीत सिंह लाट व कनीय अभियंता पूर्णदेव राय के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही चलाने को कहा गया है. इसी जिले के औरंगा नदी पर बना पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया था. इसमें भी कार्यपालक अभियंता मो निसारुल हक पर प्रपत्र क गठित करने को कहा गया है. साथ ही सहायक अभियंता अोम प्रकाश यादव पर भी आरोप पत्र तय करने को कहा गया है. वहीं कनीय अभियंता रामाकांत अकेला को तत्काल निलंबित करने को कहा गया है.
लोहरदगा: इस जिले के कुड़ू प्रखंड में कोलसिमरी नदी व नगड़ा पथ में कोयल नदी पर स्थित पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. इस मामले में सेवानिवृत्त कार्यपालक अभियंता भुवनेश्वर चौबे व मोती लाल सिंह, सेवानिवृत्त सहायक अभियंता अमरेंद्र सिंह, सेवानिवृत्त कनीय अभियंता सहुद आलम व राम नारायण सिंह पर कार्यवाही चलाने का आदेश दिया है. वहीं सहायक अभियंता गोपाल पासवान को निलंबित किया जायेगा.
खूंटी : इस जिले के गुरमी गनालाया पथ पर बनई नदी में बना उच्च स्तरीय पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. इस मामले में कनीय अभियंता सतीश चंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया गया है. वहीं कार्यपालक अभियंता जय किशोर चौधरी व सहायक अभियंता तेज नारायण सिंह के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दिया.
लातेहार: लातेहार प्रखंड में नवोदय विद्यालय जानेवाले पथ पर औरंगा नदी स्थित पुल ढह गया था. इसमें कार्यपालक अभियंता मो निसारुल हक के खिलाफ प्रपत्र क गठित करने का आदेश हुआ है. इसके साथ ही सहायक अभियंता ओम प्रकाश यादव के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने को कहा गया है. जबकि कनीय अभियंता रामाकांत अकेला को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया गया है.
सरायकेला-खरसावां: इस जिले के ईचागढ़ प्रखंड के स्वर्णरेखा नदी पर खोखरो व कारकीडीह के बीच स्थित पुल बह गया था. इस मामले में कार्यपालक अभियंता सुशील कुमार सिंह, सहायक अभियंता श्रवण कुमार व कनीय अभियंता मनोज कुमार केसरी को निलंबित करने का आदेश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement