नौ अक्तूबर को वह चेक रिपब्लिक के ब्रनो शहर में आयोजित इंटरनेशनल इंजीनियरिंग फेयर (एमएसवी-2017) में शामिल हुए, जहां झारखंड पैवेलियन का उन्होंने उदघाटन किया. उदघाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी, चेक के उद्योग व वाणिज्य मंत्री जे हेवलेक व चेक में भारतीय राजदूत कृष्ण कुमार भी शामिल थे. झारखंड पैवेलियन में विदेशी निवेशकों तथा राजनयिकों की भीड़ रही. इस मौके पर सीएम रघुवर दास ने झारखंड में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की प्रशंसा करते हुए कहा कि विश्व के व्यापारिक और औद्योगिक जगत का ध्यान झारखंड पर है. निवेशक भारत और विशेषकर झारखंड में निवेश बढ़ाना चाहते हैं.
Advertisement
चेक कंपनी होम क्रेडिट झारखंड में करेगी निवेश
रांची : चेक रिपब्लिक की कंपनी होम क्रेडिट झारखंड में 75 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इससे 1500 लोगों को राेजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास के समक्ष नौ अक्तूबर को चेक रिपब्लिक के शहर ब्रनो में होम क्रेडिट के साथ एमओयू हुआ. मुख्यमंत्री आठ से 14 अक्तूबर तक चेक रिपब्लिक और जापान के दौरे के […]
रांची : चेक रिपब्लिक की कंपनी होम क्रेडिट झारखंड में 75 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इससे 1500 लोगों को राेजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास के समक्ष नौ अक्तूबर को चेक रिपब्लिक के शहर ब्रनो में होम क्रेडिट के साथ एमओयू हुआ. मुख्यमंत्री आठ से 14 अक्तूबर तक चेक रिपब्लिक और जापान के दौरे के क्रम में रविवार को चेक रिपब्लिक पहुंचे.
बिना क्रेडिट के ही मिलेगा लोन
उदघाटन के बाद मुख्यमंत्री के समक्ष होम क्रेडिट कंपनी के साथ एमओयू हुआ. झारखंड की ओर से उद्योग सचिव सुनील बर्णवाल और होम क्रेडिट की ओर से चेक रिपब्लिक के उद्योग सचिव ने एमओयू पर साइन किया. होम क्रेडिट नन बैंकिंग फायनांसियल कंपनी है. जो दुनिया के 11 देशों में है. यह बिना क्रेडिट के उपभोक्ताओं को लोन उपलब्ध कराती है.
चेक के साथ व्यापारिक संबंधों के पक्षधर हैं : रघुवर
पैवेलियन के उदघाटन करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि चेक गणराज्य के साथ दीर्घस्थायी व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंधों के हम पक्षधर हैं. मुख्यमंत्री ने निवेशकों से कहा कि झारखंड की प्रगति और उत्थान में सबकी भागीदारी का स्वागत है. उच्च तकनीकी अभियंत्रण, इलेक्ट्रॉनिक, रासायनिक उत्पादन एवं फार्मास्यूटिकल के क्षेत्र में भी झारखंड में निवेश किया जा सकता है. मोमेंटम झारखंड में चेक गणराज्य एक पार्टनर देश रहा है. यह द्विपक्षीय संबंध भविष्य में भी जारी रहेगा. मुख्यमंत्री ने चेक रिपब्लिक में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया के माध्यम से नये भारत के निर्माण की शुरुआत हो चुकी है. झारखंड भी मेक इन झारखंड के संकल्प के साथ विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है. झारखंड की आर्थिक विकास की दर पूरे देश में दूसरे स्थान पर है. भारत में और साथ ही झारखंड में हम निवेशकों का स्वागत करते है. देर शाम मुख्यमंत्री ने ब्रनो में निवेशकों एंव विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए भारत और झारखंड के सांस्कृतिक विरासत तथा विकास कार्यों एवं उद्योग के अनुकूल परिवेश के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि चेक और भारत एक स्वाभाविक पार्टनर देश हैं. दोनों देशों का पुराना नाता रहा है. चेक अभी रांची स्थित एचइसी को तकनीकी सहायता प्रदान कर रहा है. उन्होंने चेक के उद्यमियों को अॉटोमोबाइल सेक्टर में निवेश के लिए आमंत्रित किया. इस अवसर पर भारत के केंद्रीय राज्य मंत्री श्री सी आर चौधरी ने भी झारखंड के उत्साहपूर्वक प्रयासों एवं परिणामों की प्रशंसा की.
वन टू वन मीटिंग भी की
मुख्यमंत्री ने ब्रनो में चेक रिपब्लिक के विदेशी मामलों के उप मंत्री मिलोसा स्टेक के साथ वन टू वन मीटिंग भी. जिसमें दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों व व्यापार पर बातचीत हुई. मुख्यमंत्री चेक रिपब्लिक के उपराष्ट्रपति इवो ब्रेकवीथ से भी मुलाकात करेंगें.
आज जायेंगे जापान
मुख्यमंत्री 10 अक्तूबर की शाम जापान के लिए रवाना हो जायेंगे. इसके पूर्व वे चेक रिपब्लिक के प्राग्वे में टॉम कुरिम व जेडास प्लांट का भ्रमण करेंगे. 10 अक्तूबर को स्थानीय समयानुसार शाम 6.30 बजे वे टोक्यो के लिए रवाना होंगे. सीएम के साथ विकास आयुक्त अमित खरे, उद्योग सचिव सुनील वर्णवाल, इवाइ के प्रियरंजन सिंह, सीएम के आप्त सचिव अंजन सरकार, टाटा स्टील के सुनील भाष्करण भी हैं.
मुख्य सचिव व उद्योग निदेशक आज जापान जायेंगे
मुख्य सचिव राजबाला वर्मा व उद्योग निदेशक के रविकुमार 10 अक्तूबर को जापान के लिए रवाना होंगे. ये दोनों अधिकारी चेक रिपब्लिक नहीं जा सके थे. अब सीधे जापान जायेंगे और सीएम की टीम में शामिल होंगे. दूसरी ओर उद्यमियों के दल में निपोन ग्रुप के ओडावा हेडकी व जेसीएपीसीपीएल जमशेदपुर के सीवी शास्त्री भी जापान में सीएम की टीम में शामिल होंगे.
चेक रिपब्लिक में सीएम के समक्ष हुआ एमओयू
75 करोड़ का निवेश होगा, 1500 को मिलेगा रोजगार
सीएम ने इंटरनेशनल इंजीनियरिंग फेयर (एमएसवी 2017) में किया झारखंड पैवेलियन का उदघाटन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement