18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएस से जुड़े हैं झारखंड के 357 डाकघर, राष्ट्रीय डाक दिवस पर होंगे कार्यक्रम

रांची: झारखंड के सभी डाकघरों में सोमवार से राष्ट्रीय डाक दिवस समारोह मनाया जायेगा. राष्ट्रीय डाक सप्ताह के कार्यक्रमों की भी घोषणा कर दी गयी है. मुख्य डाक अध्यक्ष शशि शालिनी कुजूर ने इसको लेकर कई डाक सुविधाओं की जानकारी देने का निर्देश दिया है. देश के विभिन्न डाकधरों में बैंकिंग सेवा, पोस्ट बैंक, डाक […]

रांची: झारखंड के सभी डाकघरों में सोमवार से राष्ट्रीय डाक दिवस समारोह मनाया जायेगा. राष्ट्रीय डाक सप्ताह के कार्यक्रमों की भी घोषणा कर दी गयी है. मुख्य डाक अध्यक्ष शशि शालिनी कुजूर ने इसको लेकर कई डाक सुविधाओं की जानकारी देने का निर्देश दिया है. देश के विभिन्न डाकधरों में बैंकिंग सेवा, पोस्ट बैंक, डाक जीवन बीमा निगम, नये उत्पाद, फिलाटेली और माई स्टांप की जानकारी दी जा रही है.

इस दौरान मंडलीय कार्यालय में बेहतर काम करनेवालों को पुरस्कृत किया जायेगा. नौ से लेकर 15 अक्तूबर तक स्कूलों में क्विज, पेंटिंग, स्टांप डिजाइन, पत्र लेखन प्रतियोगिताएं होंगी़

डाक सप्ताह के दौरान क्या होगा: नौ अक्तूबर को विश्व डाक दिवस मनाया जायेगा. 10 को बचत बैंक दिवस, 11 को डाक जीवन बीमा दिवस, 12 को फिलाटेली दिवस, 13 को व्यवसाय विकास दिवस और 14 को मेल दिवस मनाया जायेगा. झारखंड डाक परिमंडल के सभी मंडलों में मेला का आयोजन कर डाकघरों में उपलब्ध उत्पादों और अन्य डाक सेवाओं की जानकारी दी जायेगी. डाक कर्मियों को अच्छे कार्य करने और ग्राहकों को अच्छी सेवाएं देने की प्रेरणा भी दी जा रही है. बच्चों के बीच स्टांप कलेक्शन करने के लिए फिलाटेली और माई स्टांप के प्रति विशेष जागरुकता फैलायी जायेगी.
अॉनलाइन सेवा और ट्रैकिंग की सुविधा
झारखंड डाक परिमंडल के 357 डाकघर कोर बैंकिंग सेवाओं से जुड़ गये हैं. इससे डाक घर के ग्राहक अपने खाते से लेन-देन कर सकते हैं. भारतीय डाक द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक लिमिटेड की शाखाएं भी खोली जा रही हैं. डाकघरों में जमा राशि पर आयकर की धारा 80 जी के तहत छूट भी दी जा रही है. इससे होनेवाली आय को कर मुक्त रखा गया है. डाक घरों में अॉनलाइन सेवा और ट्रैकिंग की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. झारखंड के जीपीओ और प्रधान डाक घरों में ई-पोस्ट के जरिये हरिद्वार, ऋषिकेश और गंगोत्री का शुद्ध गंगाजल, सोलर लालटेन, एलइडी बल्ब, नन ज्यूडीशियल स्टांप, जनजातीय समुदाय द्वारा बनाये गये उत्पाद और पतंजलि और विकास भारती के कई उत्पादों को भी बेचा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें