कुल 12 ट्रेड में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह प्रशिक्षण चार से छह माह का होगा. प्रशिक्षण देने के लिए टीस व आइएल एंड एफएस के साथ एमओयू किया गया है. कॉलेजों में सेंटर एक्सेल योजना के तहत खोला जायेगा. प्रशिक्षण देनेवाली कंपनी की यह जिम्मेदारी होगी कि प्रशिक्षण प्राप्त 50 फीसदी विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराये.
Advertisement
उच्च शिक्षा एवं तकनीकी कौशल विकास विभाग ने शुरू की कॉलेजों के चयन की प्रक्रिया, राज्य के 100 कॉलेजों में शुरू होगी एक्सेल योजना
रांची: राज्य के 100 कॉलेजों में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र खोला जायेगा. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. सभी कॉलेजों में चरणबद्ध तरीके से सेंटर खोला जायेगा. प्रथम चरण के लिए 30 कॉलेजों का चयन किया गया है. पायलट प्रोजेक्ट के तहत रांची कॉलेज, रांची महिला […]
रांची: राज्य के 100 कॉलेजों में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र खोला जायेगा. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. सभी कॉलेजों में चरणबद्ध तरीके से सेंटर खोला जायेगा. प्रथम चरण के लिए 30 कॉलेजों का चयन किया गया है. पायलट प्रोजेक्ट के तहत रांची कॉलेज, रांची महिला काॅलेज, मारवाड़ी कॉलेज व डोरंडा कॉलेज में इसकी शुरुआत की गयी है.
प्रति वर्ष 20 हजार को मिलेगा प्रशिक्षण
एक्सेल योजना के तहत प्रति वर्ष 20 हजार विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है. इंटर पास विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. विभाग ने राज्य में 25 माेटर वाहन प्रशिक्षण केंद्र खोलने का भी निर्णय लिया है. इसके लिए 21 जिलों में जमीन चिह्नित करने का कार्य पूरा कर लिया गया है. मोटर वाहन प्रशिक्षण केंद्र भारत सरकार के सहयोग से खोला जायेगा.
प्रथम चरण में 30 कॉलेजों में खुलेगा केंद्र
प्रथम चरण के लिए 30 कॉलेजों का चयन किया गया है, इनमें 11 महिला कॉलेज शामिल हैं. रांची विवि में गुमला, तोरपा, बिशुनपुर, विनोबा भावे विवि में कोडरमा, चतरा व गिरिडीह, सिद्धो-कान्हू विवि में साहेबगंज, पाकुड़, दुमका, गोड्डा, देवघर, कोल्हान विवि में सरायकेला-खरसावां, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, मझगांव, खरसावां तथा नीलांबर-पीतांबर विवि में गढ़वा, पलामू, मणिका में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र खोला जायेगा. इसके अलावा लातेहार, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, खूंटी, कोडरमा, चतरा, रामगढ़, पाकुड़, साहेबगंज व सरायकेला-खरसावां के महिला कॉलेज में कौशल विकास केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement