17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 डायल पर 314 शिकायतें, 130 में केस दर्ज

रांची: राजधानी और आसपास के इलाके में 100 डायल के जरिये संबंधित थानों को कुल 314 शिकायतें मिली. यह आंकड़ा एक मई 2017 से लेकर 25 जुलाई 2017 तक का है. आंकड़ा रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने तैयार कराया है. तैयार आंकड़ों के अनुसार 314 शिकायतों में पुलिस ने 130 मामलों में केस दर्ज किया. […]

रांची: राजधानी और आसपास के इलाके में 100 डायल के जरिये संबंधित थानों को कुल 314 शिकायतें मिली. यह आंकड़ा एक मई 2017 से लेकर 25 जुलाई 2017 तक का है. आंकड़ा रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने तैयार कराया है. तैयार आंकड़ों के अनुसार 314 शिकायतों में पुलिस ने 130 मामलों में केस दर्ज किया. 18 शिकायतों पर संबंधित थाना में सनहा दर्ज किया गया.

51 मामलों में शिकायत के बाद शिकायत करनेवाला समझौता करने को तैयार था. इसलिए पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं दूसरी ओर 98 शिकायतों के संबंध में कोई शिकायत करनेवाला पुलिस या थाने में उपस्थित नहीं हुआ. मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिलने की वजह से पुलिस कार्रवाई नहीं कर पायी. वहीं 100 डॉयल के जरिये कुल 17 शिकायतें दूसरे थाना क्षेत्र की प्राप्त हुई थी.

इनमें सदर थाना क्षेत्र से बाहर की एक, सुखदेवनगर थाना में दो, लालपुर थाना में एक, जगन्नाथपुर थाना में तीन, नगड़ी थाना में एक, तुपुदाना थाना में दो, रातू थाना में एक, खेलगांव थाना में दो, कोतवाली थाना में दो, टाटीसिलवे थाना में एक और कांके थाना में दूसरे थाना क्षेत्र से संबंधित एक सूचना प्राप्त हुई. सूचनाएं प्राप्त होने के बाद संबंधित थाना को शिकायत भेज दी गयी. तैयार आंकड़ों से यह भी स्पष्ट है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग कम शिकायत करते हैं. वहीं दूसरी ओर शहरी क्षेत्र और इसके आसपास के लोग अधिक शिकायत करते हैं.

शिकायतकर्ता के नहीं मिलने से पुलिस को परेशानी : पुलिस अधिकारियों के अनुसार 100 डायल में शिकायत के संबंध में सूचना देने के बाद कोई शिकायत करनेवाला सामने नहीं आता है. इस कारण पुलिस को परेशानी होती है. कुछ दिन पूर्व सुखदेवनगर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने फोन कर कंट्रोल रूम को बताया कि उसके घर के आसपास किसी को गोली मारी गयी है. सूचना पर कंट्रोल रूम से संबंधित क्षेत्र के पीसीआर को जांच के लिए भेजा गया. लेकिन गोली चलने से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद शिकायत करनेवाले का मोबाइल नंबर संबंधित पीसीआर को दिया गया. जब पीसीआर ने शिकायत करनेवाले से संपर्क किया, तब जवाब मिला, अभी मैं सो रहा हूं. मैं घर के बाहर निकल सिकता. इसके बाद पुलिस को वहां से लौटना पड़ा.
18 शिकायतों पर सनहा दर्ज, 51 में किया गया समझौता
थाना सूचनाएं मिली केस दर्ज समझौता शिकायतकर्ता नहीं आये
सदर 11 10 0 0
गोंदा 7 3 3 1
सुखदेवनगर 15 3 1 9
लालपुर 46 18 00 24
बरियातू 14 7 3 4
धुर्वा 11 4 2 5
डेलीमार्केट 07 2 0 5
अरगोड़ा 28 13 3 10
लोअर बाजार 26 15 6 3
जगन्नाथपुर 09 7 1 00
मेसरा 2 00 00 2
नगड़ी 4 1 1 2
तुपुदाना 6 3 1 0
सिल्ली 1 00 00 1
चुटिया 21 8 1 11
रातू 6 2 3 0
नामकुम 9 3 5 1
तमाड़ 1 0 1 00
बेड़ो 1 1 00 00
हिंदपीढ़ी 8 2 4 2
ओरमांझी 3 00 00 2
पंडरा 8 3 1 2
खेलगांव 9 1 2 1
कोतवाली 25 11 6 6
डोरंडा 23 8 5 6
टाटीसिलवे 2 0 1 00
पुंदाग 6 5 1 00
कांके 4 1 00 2
अनगड़ा 1 1 00 0

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें