सीसीएल का अप्रैल से सितंबर तक का लक्ष्य 15.50 मिलियन टन का था. कंपनी ने इससे करीब पांच मिलियन टन ज्यादा कोयले का उत्पादन किया है. एनसीएल का लक्ष्य 41.83 मिलियन टन था, इसकी तुलना में 42.80 मिलियन टन उत्पादन किया है. सबसे खराब स्थिति बीसीसीएल की है. बीसीसीएल लक्ष्य से करीब 23 फीसदी तथा इसीएल 18 फीसदी पीछे है.
Advertisement
सीसीएल-एनसीएल लक्ष्य से आगे, कोल इंडिया पीछे
रांची : कोल इंडिया सितंबर तक तय उत्पादन लक्ष्य से पीछे चल रही है. कंपनी का उत्पादन लक्ष्य 243.30 मिलियन टन था. इसकी तुलना में 231.87 मिलियन टन उत्पादन हुआ. सितंबर तक केवल सीसीएल और एनसीएल ही लक्ष्य से आगे है. सीसीएल का अप्रैल से सितंबर तक का लक्ष्य 15.50 मिलियन टन का था. कंपनी […]
रांची : कोल इंडिया सितंबर तक तय उत्पादन लक्ष्य से पीछे चल रही है. कंपनी का उत्पादन लक्ष्य 243.30 मिलियन टन था. इसकी तुलना में 231.87 मिलियन टन उत्पादन हुआ. सितंबर तक केवल सीसीएल और एनसीएल ही लक्ष्य से आगे है.
सिंतबर में सीसीएल, एनसीएल व डब्ल्यूसीएल आगे: सितंबर में कोयला उत्पादन लक्ष्य में सीसीएल, एनसीएल और डब्ल्यूसीएल आगे है. सीसीएल ने तय लक्ष्य से करीब 53 फीसदी, एनसीएल ने 12 तथा डब्ल्यूसीएल व इसीएल ने छह फीसदी अधिक उत्पादन किया है. सितंबर में कोल इंडिया को 38.32 मिलियन टन कोयले का उत्पादन करना था. इसकी तुलना में 38.77 मिलियन टन कोयले का हुआ है.
सितंबर तक का लक्ष्य व उत्पादन (मिलियन टन में)
कंपनी लक्ष्य उत्पादन
इसीएल 20.45 16.70
बीसीसीएल 17.70 13.57
सीसीएल 15.50 20.84
एनसीएल 41.83 42.80
डब्ल्यूसीएल 15.62 15.17
एसइसीएल 63.70 61.26
एमएसीएल 68.36 61.40
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement