Advertisement
रांची : इटकी थाना के दारोगा राम बचन बैठा पांच हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
रांची : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शुक्रवार को इटकी थाना में पदस्थापित दारोगा राम बचन बैठा को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. उन्होंने रिश्वत के रुपये इटकी के तिलकसुती निवासी रवि दास से लिये थे. दारोगा को इटकी थाना से गिरफ्तार किया गया़ उसने रिश्वत लेने का आरोप भी स्वीकार […]
रांची : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शुक्रवार को इटकी थाना में पदस्थापित दारोगा राम बचन बैठा को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. उन्होंने रिश्वत के रुपये इटकी के तिलकसुती निवासी रवि दास से लिये थे.
दारोगा को इटकी थाना से गिरफ्तार किया गया़ उसने रिश्वत लेने का आरोप भी स्वीकार कर लिया है. एसीबी के अधिकारियों के अनुसार रवि दास ने चार सितंबर को इटकी थाना में धोखाधड़ी से संबंधित मामले में केस दर्ज कराया था. केस का अनुसंधानक राम बचन बैठा को बनाया गया था. वह आरोप साबित करने के लिए रवि दास से 10 हजार रुपये रिश्वत मांगने लगे.
बाद में दारोगा ने जबरदस्ती पांच हजार रुपये देने को कहा और काम कर देने की बात कही. तब रवि दास ने इस बात की शिकायत एसीबी के पास की.
इसके बाद दारोगा को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया.योजना के अनुसार शुक्रवार की सुबह एसीबी की टीम इटकी थाना पहुंची हुई थी. जैसे ही दारोगा राम बचन बैठा ने रवि दास से रुपये लेकर पॉकेट में रखे, एसीबी की टीम ने उन्हें रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर रुपये बरामद कर लिये. मालूम हो कि रिश्वत मांगने से संबंधित आरोप सही पाये जाने पर दारोगा के खिलाफ एसीबी थाना में 26 सितंबर को केस दर्ज हुआ था.
हजारीबाग-पलामू. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को हजारीबाग से फूड इंस्पेक्टर और पलामू से प्रधान सहायक को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. मुर्गा दुकान का लाइसेंस निर्गत करने के एवज में शिकायतकर्ता मोती रजक से 4500 रुपये घूस लेते फूड इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह को कोर्रा चौक से पकड़ा गया.
वहीं पलामू के पाटन प्रखंड मुख्यालय के प्रधान सहायक रंजय कुमार सिंह संचिका आगे बढ़ाने के नाम पर सेवानिवृत्त चौकीदार अख्तर हुसैन से रिश्वत ले रहे थे. सेवानिवृत्ति के बाद सरकार द्वारा जो वित्तीय लाभ दिया जाता है, उसकी निकासी के लिए संचिका आगे बढ़ाने के लिए प्रधान सहायक ने पांच हजार रुपये रिश्वत मांगी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement