23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान महावीर के खूब लगे जयकारे

रांचीः भगवान महावीर का जयंती महोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया. श्री दिगंबर जैन पंचायत रांची के तत्वावधान में आयोजित महोत्सव के अवसर पर दिगंबर जैन मंदिर से भव्य शोभायात्र निकाली गयी. शोभायात्र में रथ पर भगवान महावीर की प्रतिमा विराजमान थी. रथ के साथ सैकड़ों भक्त चल रहे थे. भगवान महावीर के जयकारे […]

रांचीः भगवान महावीर का जयंती महोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया. श्री दिगंबर जैन पंचायत रांची के तत्वावधान में आयोजित महोत्सव के अवसर पर दिगंबर जैन मंदिर से भव्य शोभायात्र निकाली गयी. शोभायात्र में रथ पर भगवान महावीर की प्रतिमा विराजमान थी. रथ के साथ सैकड़ों भक्त चल रहे थे. भगवान महावीर के जयकारे से राजधानी गूंज उठी. श्रद्धालु भक्ति भावना से विभोर थे.

भगवान महावीर के संदेशों के बैनर, रंग-बिरंगी झाड़ियां और सजे हुए ट्रक शोभायात्र की शोभा बढ़ा रहे थे. भजन गायक हेमंत सेठी ने भजनों की गंगा बहा दी. शाम में मंदिर में भगवान महावीर का अभिषेक किया गया. अभिषेक के समय मंदिर परिसर में श्रद्धालु उमड़ पड़े. शाम साढ़े छह बजे से दिगंबर जैन मंदिर व वासु पूज्य जिनालय में सामूहिक आरती का आयोजन हुआ. शाम साढ़े सात बजे जैन भवन जैन मंदिर परिसर में जैन युवा जागृति, जैन महिला जागृति एवं श्वेतांबर जैन मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया.

ये हुए शोभायात्रा में शामिल

जैन समाज के अध्यक्ष नरेंद्र पांडया, मंत्री कमल विनायका, सहमंत्री संजय छाबड़ा, धर्मचंद रारा, प्रदीप बाकलीवाल, अजय गंगवाल, पुरनमल सेठी, छीतरमल गंगवाल, टीकमचंद झांझरी, सुभाष विनायका, अजय पाटनी, अनिल ठोल्या, पंकज पांडया, राकेश गंगवाल, अरुण गंगवाल, वीरेंद्र काशलीवाल, विमल छाबड़ा, स्नेह प्रभा पांडया, किरण पाटनी, मंजूला विनायका आदि.

यहां से गुजरी शोभायात्रा

जैन मंदिर परिसर, जेजे रोड, कार्टसराय रोड, हरमू रोड, रातू रोड, वासु पूज्य जिनालय, रातू रोड, मैकी रोड, महावीर चौक, गांधी चौक, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, ओल्ड कमिश्नर कंपाउंड, लेक रोड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें