बताया जाता है कि सत्र 2016-17 में कॉलेज छोड़ चुके पांच विद्यार्थियों, जिनमें मो सरफराज आलम, ब्यूटी कुमारी, पूजा कुमारी, श्वेता कुमारी अौर सुमन कुमारी शामिल हैं, उनके पुन: नामांकन की मांग को लेकर बैनर व पोस्टर लेकर विद्यार्थी भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं. कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों को विवि नियम का हवाला देते हुए कहा कि पुन: नामांकन का प्रावधान नहीं है अौर कॉलेज छोड़ चुके छात्रों का नामांकन दोबारा नहीं लिया जा सकता है.
वहीं, आंदोलन कर रहे विद्यार्थियों का कहना है कि इससे पूर्व भी कई छात्र यहां नामांकन लेकर एक वर्ष के लिए कॉलेज में नहीं रह कर अन्य मेडिकल कॉलेजों की तैयारी करते थे. कहीं एडमिशन नहीं मिलने पर छात्र दुबारा नये सत्र के छात्रों के साथ नामांकन लेकर यहां पढ़ते आये हैं. इस वर्ष पांच विद्यार्थी, जिन्होंने पिछले सत्र 2016-17 में नामांकन लिया था, जब वे गुरुवार को यहां पुन: नामांकन के लिए आये, तो कॉलेज प्रबंधन ने नियम-परिनियम समझाते हुए नामांकन लेने से इंकार कर दिया है.