Advertisement
विसर्जन के पांच दिन बाद भी घाटों की सुध नहीं ले रहा नगर निगम, प्रतिमाओं के अवशेष से पटे हैं राजधानी के तालाब और डैम
रांची: दुर्गोत्सव की समाप्ति पर विभिन्न पूजा समितियों ने शहर के विभिन्न तालाबों और डैमों में प्रतिमाओं व पूजन सामग्रियों का विसर्जन किया. पूजा संपन्न हुए आज पांच दिन गुजर चुके हैं, लेकिन अब तक इन घाटों से प्रतिमाओं के अवशेष और पूजन सामग्री को हटाया नहीं गया है. तालाब और डैमों के घाटों के […]
रांची: दुर्गोत्सव की समाप्ति पर विभिन्न पूजा समितियों ने शहर के विभिन्न तालाबों और डैमों में प्रतिमाओं व पूजन सामग्रियों का विसर्जन किया. पूजा संपन्न हुए आज पांच दिन गुजर चुके हैं, लेकिन अब तक इन घाटों से प्रतिमाओं के अवशेष और पूजन सामग्री को हटाया नहीं गया है.
तालाब और डैमों के घाटों के किनारे फैली गंदगी की वजह से सुबह-शाम के यहां सैर करनेवाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. घाटों की यह बदहाली चिंता का सबब इसलिए भी है कि 20 दिन बाद ही छठ महापर्व का आयोजन होने वाला है. उससे पहले इन घाटों को दुरुस्त करना रांची नगर निगम के लिए बड़ी चुनौती साबित होनेवाली है.
यह हाल है शहर के तालाबों और डैमों का
बड़ा तालाब : शहर के सबसे प्रमुख स्थलों में बड़ा तालाब का नाम शुमार है. दुर्गा पूजा के बाद सबसे अधिक प्रतिमाओं का विसर्जन इसी तालाब में किया गया है. फिलहाल इस तालाब के किनारों पर प्रतिमाओं के अवशेष तैर रहे हैं. कहीं-कहीं घाट की सीढ़ी पर भी प्रतिमाओं के अवशेष रख दिये गये हैं.
करमटोली तालाब व जेल तालाब: करमटाेली तालाब और जेल तालाब में भी काफी मात्रा में छोटी-बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया है. लेकिन अब तक इन तालाबों को साफ-सुथरा नहीं किया गया है. घाटों पर जमा पुआल को खाने के लिए यहां आवारा पशुओं का जमावड़ा लग रहा है.
कांके डैम : कांके डैम की पहचान एक पर्यटक स्थल के रूप में है. प्रतिदिन सुबह व शाम बड़ी संख्या में लोग यहां घूमने आते हैं. फिलहाल, इस डैम के घाटों पर भी जगह-जगह कचरे का ढेर लगा हुआ है. निगम ने अब तक कचरे का उठाव नहीं किया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
धुर्वा डैम : यही स्थिति डोरंडा से लेकर धुर्वा डैम तक एक ही जैसी है. इन घाटों पर भी प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया है, लेकिन कहीं से भी प्रतिमाओं के अवशेष नहीं हटाये गये हैं. प्रतिमाओं के अवशेष तैर कर कभी किनारे लगते हैं, तो कभी तैरते हुए ये बीच तालाब में पहुंच जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement