गांधीनगर. गांधीनगर थाना क्षेत्र के कुरपनिया बहार सिनेमा के समीप बोकारो थर्मल मार्ग में दोपहर लगभग 12:30 बजे हाइवा की चपेट में आने से नवविवाहिता राजनन्दनी (20) की मौत हो गई. उसका सिर बुरी तरह से कुचल गया, वहीं बाइक चला रहे पति गिरधारी मुंडा के हाथ और पैर में चोट आयी है. बताया जाता है कि राजनन्दनी अपने पति गिरधारी के साथ बाइक से खासमहल स्थित मायके जा रही थी.
बहार सिनेमा हॉल के समीप मुख्य सड़क पर गिट्टी का टुकड़ा बिखरा था. गिट्टी पर चढ़ने से बाइक असंतुलित हो गया और पीछे बैठी राजनन्दनी सड़क पर गिर पड़ी. इसी बीच खासमहल कोयला लोड करने जा रहे तेज गति से जा रहे हाइवा की चपेट में आ गई.