21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपने सबके पूरे होते हैं, कड़ी मेहनत करें : अनुपम खेर

रांची : फिल्म ‘रांची डायरीज’ के प्रोमोशन पर अभिनेता अनुपम खेर रांची में हैं. फिल्म के क्रू मेंबर के साथ मंगलवार को वह प्रभात खबर के रांची कार्यालय में पहुंचे. उनके साथ रांची डायरीज फिल्म के अभिनेता हिमांश कोहली, अभिनेत्री सौंदर्या शर्मा और निर्देशक सात्विक मोहंती भी थे. अनुपम खेर ने प्रभात खबर के सभागार […]

रांची : फिल्म ‘रांची डायरीज’ के प्रोमोशन पर अभिनेता अनुपम खेर रांची में हैं. फिल्म के क्रू मेंबर के साथ मंगलवार को वह प्रभात खबर के रांची कार्यालय में पहुंचे. उनके साथ रांची डायरीज फिल्म के अभिनेता हिमांश कोहली, अभिनेत्री सौंदर्या शर्मा और निर्देशक सात्विक मोहंती भी थे. अनुपम खेर ने प्रभात खबर के सभागार में सफलता के मंत्र दिये. कहा, हरेक इंसान का सपना पूरा होता है.

इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होती है. इरादों में बुलंदी होनी चाहिए. केवल टैलेंट से ही सफलता नहीं मिलती, एटीट्यूड भी जरूरी होता है. उन्होंने अपने बारे में बताया, कहा : पढ़ाई में मैं सबसे कमजोर था. 38 फीसदी मार्क्स आये थे. लेकिन, मेरा जीवन जीने का अंदाज अलग है. मैंने अपनी जिंदगी को कोई प्लान नहीं किया. बस अपना एटीट्यूड (नजरिया) बदला. कभी फेलियर (हार) से डरता नहीं. फेलियर ही प्रगति का रास्ता है. सपना देखता हूं और उसे पूरा करने के लिए लग जाता हूं.

उपलब्धियों से खुश होता हूं, ढोता नहीं : उन्होंने कहा : मैं कभी यह नहीं सोचता कि मैंने 508 फिल्में कर ली हैं. पुरानी बातों को लेकर चलता नहीं हूं. हर दिन कुछ नया करने की कोशिश करता हूं. पुरानी उपलब्धियों के साथ वर्तमान को जीने की कोशिश नहीं करता. पुरानी उपलब्धियों को याद करता रहूंगा, तो आगे कुछ नया करने की इच्छा नहीं होगी. यही कारण है कि आज भी मैं नये कलाकारों के साथ अपनी प्रतियोगिता मानता हूं. उन्हें कंपीट करने की कोशिश करता हूं. मैं अपनी उपलब्धियों से खुश होता हूं, उन्हें ढोता नहीं.

छोटे शहर के लोग सपने व बड़े शहरों वाले टारगेट देखते हैं : अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, भारत छोटे शहरों में बसता है़ छोटे शहरों के लोग सपने देखते हैं और बड़े शहरों के लोग टारगेट देखते हैं. छोटे शहरों के लोगों में बहुत महत्वाकांक्षा होती है. इसका एहसास मुंबई जैसे शहरों में नहीं होगा. वह लोगों को डराया जाता है. लोग एक-दूसरे की उपलब्धियों को देख कर डरते हैं. रांची डायरीज ऐसे ही छोटे शहरों के सपनों पर आधारित एक फिल्म है.

13 को होगी रिलीज

फिल्म 13 अक्तूबर को रिलीज होगी. फिल्म में अनुपम खेर के साथ हिमांश कोहली, सौंदर्या शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. निर्देशक सात्विक मोहंती हैं. रांची में 40 दिनों तक अलग-अलग लोकेशन पर इसकी शूटिंग की गयी है. फिल्म रांची के युवकों पर आधारित है, जो सपने पूरे करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं. फिल्म के लाइन प्राेड्यूसर संजीव वर्मा हैं.

कैसे बनी फिल्म : अनुपम खेर ने फिल्म ‘रांची डायरीज’ के निर्माण की कहानी भी बतायी. उन्होंने बताया : करीब डेढ़ साल पहले सात्विक एक कहानी लेकर मेरे पास आये थे. मुझे विलेन का रोल ऑफर किया. रोल पसंद आया. मैंने पूछा कि प्रोड्यूसर कौन है?, तो उन्होंने कहा, कोई नहीं. मैंने उन्हें वापस कर दिया, कहा – प्रोड्यूसर मिलेगा तो आना. कुछ महीनों के बाद ऑफिस स्टॉफ के माध्यम से सात्विक से संपर्क किया. फिर सूचना मिली कि कोई प्रोड्यूसर नहीं मिला. रोल मुझे इतना पसंद था कि मैं सात्विक के साथ प्रोड्यूसर खोजने लगा. एक दिन अहमदाबाद के एक उद्योगपति फैन ने फिल्म प्रोड्यूस करने की सहमति दे दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें