सेंट्रल मुहर्रम कमेटी डोरंडा
रांची : देशभक्ति गीतों और नारों से मुहर्रम का जुलूस गूंज उठा. अकीदत के साथ ताजिया जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोग ढोल-तासे से धुन निकाल रहे थे और अकीदतमंद नारे लगाते हुए चल रहे थे. सोमवार को सेंट्रल मुहर्रम कमेटी डोरंडा के तत्वावधान में निकाले गये मुहर्रम के जुलूस में कर्बला के शहीदों को याद किया गया. इस दौरान मेरा कर्मा तू, मेरा धर्मा तू…जैसे गीतों की गूंज सुनायी देती रही. साथ ही या अली या अली की गूंज भी सुनायी दी. शहर की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही.
जगह-जगह चौराहों पर लाठी, भाला, फरसा, आदि से खेल दिखाते हुए नौजवान बरबस लोगों की नजर अपनी ओर खींच रहे थे. इस दौरान सड़क के दोनों ओर मुहर्रम जुलूस देखने वालों की भीड़ लगी रही. बच्चे ने लाठी का खूब खेल दिखाया. बड़ों ने तलवारबाजी की. मणिटोला नीम चौक की अोर से ताजमहल, फिरदौस नगर ताजिया, बेलदार मोहल्ला की अोर से नाव में मसजिद, धौवताल अखाड़ा डोरंडा की ओर से मिसाइल बनायी गयी थी. वहीं कई युवक हाथों में तिरंगा लेकर लहरा रहे थे.
विभिन्न इलाकों से होते हुए युनूस चौक पहुंचा जुलूस
मोहर्रम का जुलूस दिन के 10 बजे के बाद सभी अखाड़ों से निकला, जो डोरंडा के विभिन्न इलाकों से होते हुए युनूस चौक पहुंचा. वहां से जुलूस बारी-बारी से तुलसी चौक, बाबा साहेब आंबेडकर चौक होते हुए राजेंद्र चौक पहुंचा.
दिन के 1.40 बजे से जुलूस का आना शुरू हुआ. यह सिलसिला लगभग तीन बजे तक चला. इसके बाद सभी जुलूस परंपरागत मार्ग से होते हुए अपने-अपने अखाड़े में लौट गये. फिर शाम में पहलाम निकाला गया, जो डोरंडा के विभिन्न मार्गों से होते हुए राजेंद्र चौक के समीप स्थित कर्बला गया. वहां नियाज फातिया के बाद जुलूस अपने-अपने अखाड़ों में लौट गये.
इन लोगों ने किया मुहर्रम के जुलूस का नेतृत्व
जुलूस का नेतृत्व सेंट्रल मुहर्रम कमेटी डोरंडा के अध्यक्ष अशरफ अंसारी, मुमताज गद्दी, अलाउद्दीन रजवी, मौलाना मनीरउद्दीन, नसीमुल हक सरफराज, एसएम मोइन, तन्नू, तैय्यब, परवेज राईन, नौशाद, बेलाल, इम्तियाज, शमीम, हाजी इसलाम, हाजी फजल करीम, अकबर, आजम अहमद, सरफराज , नज्जू, इस्तेखार, अलाउद्दीन राईन, अख्तर रिजवी, छोटू , इकबाल और इदरीस राईन कर रहे थे. इस दौरान धौवताल अखाड़ा के खलीफा सेराज गद्दी, हव्वारी मोहल्ला शमीम, बेलदार मोहल्ला इब्राहिम खान, नाई मोहल्ला अबूल सलाम, कुरैशी मोहल्ला नासीर कुरैशी , कुम्हार टोली ए नूर, मनीटोला रिजवान खान, मिस्त्री मोहल्ला मोहसीन खान, बाजार मोहल्ला इकबाल, युनूस चौक परवेज, अय्यूब, परासटोली शम्मी अहमद, अंसारी मोहल्ला सैफ आजाद, दर्जी मोहल्ला साबिर, हाथी खाना आसिफ इकबाल, रिसलदार तबरेज गद्दी, मुन्ना गद्दी, रहमत कॉलोनी रफीक, फिरदौस नगर ताजीम, परासटोली ईदगाह मैदान जावेद, नीम चौक मणिटोला जावेद कुरैशी और कुम्हार टोली के बी शाहनवाज भी शामिल हुए.
मुसाफिरखाना का काम जल्द होगा शुरू : मुख्यमंत्री
रांची़ : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि रिसालदार बाबा मजार के समीप बननेवाले मुसाफिरखाना का काम जल्द ही शुरू होगा़ मुख्यमंत्री सोमवार को मुहर्रम जुलूस के दौरान राजेंद्र चौक के समीप सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की अोर से बनाये गये स्वागत मंच पर बोल रहे थे़
उन्होंने कहा कि डोरंडा में आपसी भाईचारगी के साथ मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. इसके लिए कमेटी के अध्यक्ष अशरफ अंसारी, मुमताज गद्दी सहित पूरे सदस्यों की सराहना की. इस दौरान कमेटी की अोर से मुख्यमंत्री को पगड़ी व शील्ड दिया गया़ मुख्यमंत्री एकरा मस्जिद के पास भी मुहर्रम के जुलूस की पूर्व संध्या पर पहुंचे़ यहां सेंट्रल मुहर्रम कमेटी रांची, महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी, धौवताल अखाड़ा रांची, इमाम बख्श अखाड़ा रांची, लीलू अली अखाड़ा के खलीफाअों की ओर से पगड़ी व तलवार भेंट कर उनका स्वागत किया गया. श्री दास ने कहा कि मुहर्रम कमेटी के तीनों अखाड़ों का तीन अक्तूबर को जुलूस निकालने का फैसला स्वागत योग्य है़ राजधानीवासियों ने हमेशा सौहार्द की मिसाल पेश की है.
सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के महासचिव अकील उर रहमान ने मुख्यमंत्री के आगमन को सांप्रदायिक सौहार्द के लिए सराहनीय कदम बताया. इस मौके पर एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, यातायात एसपी रंजीत कुमार, सईद प्रमुख खलीफा इमाम बख्श, मंसूर गद्दी प्रमुख खलीफा धौवताल, मतीउर रहमान, सदर गुल मो गद्दी , महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष सलाउद्दीन संजू आदि मौजूद थे़
स्वागत शिविर लगाया गया
श्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति ने तुलसी चौक पर स्वागत शिविर लगाया़ शिविर में सेंट्रल मुहर्रम कमेटी डोरंडा के सदर अशरफ अंसारी सहित अन्य पदाधिकारियों व सभी अखाड़ा के खलीफा को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया. डोरंडा थाना प्रभारी आबिद खान, बजरंग प्रसाद गुप्ता, संजय पोद्दार, पप्पू वर्मा, संजय राम, धीरज राम, दीपक राम, सुरेश प्रसाद, राकेश पाल, मनोज नायक, उमेश वर्मा, दीनानाथ नाग, संजय और दीपू वर्मा मौजूद थे़
आज भी निकाला जायेगा मुहर्रम का जुलूस, तैयारियां पूरी
रांची : राजधानी में मंगलवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला जायेगा. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. रांची के विभिन्न अखाड़ों में सोमवार को खेल व डंका का प्रदर्शन किया गया. मंगलवार को इसी खेलकूद अौर डंका के साथ जुलूस निकाला जायेगा. काफी संख्या में ताजिया अौर झांकियां शामिल होंगी. जुलूस अपने निर्धारित समय प्रात: सात बजे विभिन्न अखाड़ों से निकलेगा.
कांके, भीठा अौर जयपुर का जुलूस सुबह आठ बजे निकलेगा. थड़पखना, लालपुर का जुलूस 10 बजे, हरमू गाड़ीखाना, मोरहाबादी, एदलहातू और बरियातू का जुलूस सुबह नौ बजे निकलेगा. मौलाना आजाद कॉलोनी से जुलूस निकलकर कांटाटोली चौक, गुदड़ी चौक, काली स्थान रोड होते हुए लोअर बाजार थाना रोड, रियाडा रोड अपने निर्धारित मार्ग से होकर जायेगा. अन्य जुलूस भी अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए लेक रोड में जमा होंगे. वहां से धीरे-धीरे मेन रोड की अोर प्रस्थान करेंगे. जुलूस अलबर्ट एक्का चौक, शहीद चौक होते हुए महावीर चौक स्थित इमाम बाड़ा जायेंगे अौर वहां से वापस अपने-अपने कर्बला में लौट जायेंगे. यहां नियाज फातिहा करने के बाद जुलूस अपने अखाड़ों में लौट जायेंगे.
समय का विशेष रूप से पालन करें
सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के गुल मो गद्दी और अर्किलूरहमान ने कहा कि जुलूस की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी अखाड़ेधारियों से आग्रह किया है कि वे समय का पालन करें अौर कोई भी खतरनाक खेल का प्रदर्शन न करें. इसकी देखरेख की पूरी जिम्मेदारी वहां के पदाधिकारियों की होगी.
कौन अखाड़ाकिधर से जायेगा
महावीर चौक से कुछ अखाड़ा रात में हरमू गाड़ीखाना की अोर से चले जायेंगे
बरियातू का तीनों अखाड़ा शहीद चौक होते हुए बिहार क्लब होकर रेडियम रोड होकर बरियातू रोड होते हुए लौट जायेगा
लालपुर, थड़पखना का अखाड़ा रात में उर्दू लाइब्रेरी चौक होकर डाॅ फतेउल्लाह रोड होते हुए कर्बला चौक जायेगा. वहां से कर्बला रोड होते हुए प्लाजा चौक जायेगा. फिर अपने-अपने अखाड़े में लौट जायेंगे