खिलाड़ियों की प्रतिभा को अौर निखारने के लिए यह प्रशिक्षण सोनारी जमशेदपुर स्थित ट्राइबल कल्चरल सोसाइटी में होगा. टाटा स्टील अपने सीएसआर के तहत बच्चों को प्रशिक्षित करेगा. पहले चरण में 50 छात्रों को यह प्रशिक्षण 12 से 18 अक्तूबर तक दिया जायेगा. इसके बाद छात्राअों के प्रशिक्षण की तारीख निर्धारित होगी.
Advertisement
अावासीय विद्यालयों के बच्चों का फुटबॉल कैंप 12 से
रांची: पांच से नौ अगस्त तक रांची में कल्याण विभाग के अंतर्गत आवासीय विद्यालयों का फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित हुआ था. इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले 50 छात्रों तथा 50 छात्राअों का चयन अंडर-14 के तहत फुटबॉल के विशेष प्रशिक्षण के लिए हुआ है. खिलाड़ियों की प्रतिभा को अौर निखारने के लिए यह प्रशिक्षण सोनारी […]
रांची: पांच से नौ अगस्त तक रांची में कल्याण विभाग के अंतर्गत आवासीय विद्यालयों का फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित हुआ था. इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले 50 छात्रों तथा 50 छात्राअों का चयन अंडर-14 के तहत फुटबॉल के विशेष प्रशिक्षण के लिए हुआ है.
क्या-क्या होगा : जमशेदपुर में इन बच्चों को सुबह-शाम फुटबॉल की कोचिंग दी जायेगी. सुबह सात से नौ बजे तक तथा शाम चार से छह बजे तक बच्चे टाटा फुटबॉल एकेडमी (टीएफए) के पूर्व कोच कौशर व अन्य लोगों की देखरेख में खेलेंगे. वहीं उन्हें टीएफए, जुबली पार्क व अन्य जगहों पर घुमाया भी जायेगा. टाटा स्टील के बारे में लेजर-शो के जरिये इन्हें जानकारी दी जायेगी. इनके लिए खाने-पीने व रहने सहित पूरी व्यवस्था टाटा स्टील कर रहा है, जो सभी बच्चों को फुटबॉल किट भी उपलब्ध करायेगा. सभी बच्चों को जमशेदपुर ले जाने तथा वापस लाने की जिम्मेदारी संबंधित स्कूलों के एक-एक शिक्षक को दी गयी है.
प्रशिक्षण के लिए चयनित छात्र (स्कूल) : मुकेश कुमार (कौआखोह), अनिल भगत (सोनचिपी), स्वदेश स्वांसी (बुंडू), उपेंद्र तुरी (कमड़े), बुद्धेश्वर भगत (साखुपानी), पीटर पौलुस मुंडू (अड़की), जयदीप सिंह (कुंदरुम), प्रेमचंद हांसदा (मांडू), प्रमोद महली (जोवीपथ), दारा हाजरा (खड़गडीहा), अजय उरांव (किस्को), बबलू मुरमू (भोगनाडीह), कोर्निलस हेंब्रोंम (भोगनाडीह), अमरजीत भगत (लावालौंग), संतोष उरांव (लावालौंग), अजय मरांडी (इंदरबानी), उमेश कुमार सिंह (तमाड़), सूर्या माल्तो (इंदरबानी), प्रेम उरांव (महुआटांड़), रवींद्र उरांव (महुअाटांड़), मोहन माल्तो (हिरणपुर), लखिंद्र किस्कू (इंदरबानी), जोसेफ माल्तो (गोपीकांदर), रंजीत कुमार तुरी (जमुआ), जितेन टुडू (कुचाई), दीपक कुमार तुरी (बरसोत), रेंघो उरांव (बारीडीह), मोगियालाल मुरमू (वृंदावन तीनपहाड़), लांडु सोय (कुंदरुघुटु), गौरीचरण सिंह (गारू), मुन्ना रजक (दुलाडीह), राजाराम मुरमू (घाटशिला), श्रवण उरांव (कांदापथ), लक्ष्मी नारायण मुंडा (उलिहातू), जितेंद्र सवैया (चास), गिरिनाथ सिंह (चिनिया), राजकुमार तुरी (मधुपुर), राजा रजवार (मधुपुर), प्रदीप कुमार मांझी (संजय), राहुल कुंती (संजय), घासीराम उरांव (संजय), रंजीत हांसदा (सबर्ण नगर पोटका), राजू हेंब्रोंम (सबर्ण नगर पोटका), लक्ष्मण सरदार (सबर्ण नगर पटका), विश्वनाथ महली (सबर्ण नगर पोटका), निधिराम सरदार (सबर्ण नगर पोटका), लक्ष्मण माल्तो (तमाड़), रवींद्र तिग्गा (तमाड़), राजकुमार दास (गोविंदपुर) तथा विवेकानंद कुमार (गोविंदपुर).
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement